Galaxy Royal News : गार्ड हटते ही भड़के गैलेक्‍सी रॉयल निवासी, सुरक्षा के नाम पर लापरवाही से नाराज होकर सोसायटी गेट पर किया प्रदर्शन, नई सिक्योरिटी एजेंसी की तैनाती का मिला आश्वासन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ्तार टुडे।गौर सिटी-2 स्थित गैलेक्‍सी रॉयल सोसायटी में सोमवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब सोसायटी में तैनात सुरक्षा गार्डों को अचानक हटा लिया गया। जैसे ही यह सूचना निवासियों को मिली, वे बड़ी संख्या में मुख्य गेट पर इकट्ठा हो गए और बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू … Continue reading Galaxy Royal News : गार्ड हटते ही भड़के गैलेक्‍सी रॉयल निवासी, सुरक्षा के नाम पर लापरवाही से नाराज होकर सोसायटी गेट पर किया प्रदर्शन, नई सिक्योरिटी एजेंसी की तैनाती का मिला आश्वासन