Greater Noida News: विधायक तेजपाल नागर ने उठाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट का बिजली मुद्दा, मल्टी प्वाइंट कनेक्शन पर जोर, NPCL का सहयोग करें AOA

बैठक में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 20 अलग-अलग सोसायटियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। बैठक में मल्टीप्वाइंट कनेक्शन का मुद्दा छाया रहा। बैठक के दौरान विधायक ने एनपीसीएल अधिकारियों से मल्टीप्वाइंट कनेक्शन को लेकर पूरी जानकारी हासिल की और सभी उपभोक्ताओं को मल्टीप्वाइंट कनेक्शन देने को कहा।