आम मुद्दे
Trending

ग्रेटर नोएडा शहर के सभी सेक्टरों में खुले पड़े ड्रेन मैन होल चेंबर एवं नाले देते मौत का निमंत्रण

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। सीईओ साहब आपको अवगत कराना चाहता हूं कि सेक्टर अल्फा 1 अल्फा 2 बीटा 1 बीटा 2 गामा 1 गामा 2 डेल्टा 1,2,3 सेक्टर ईटा, सेक्टर स्वर्णनगरी सेक्टर 36 सेक्टर 37 सेक्टर सिग्मा यह सभी सेक्टर अन्य और भी सेक्टर वर्क सर्किल 5 के द्वारा देखे जा रहे हैं सभी ज़्यादातर सेक्टरों के टेंडर हो भी गए हैं लेकिन उसके बावजूद भी नालों के कवर एवं ड्रेन मैनहोल कवर अभी तक नहीं लगाए गए हैं यह बहुत बड़ी तकनीकी सुपरवाइजर / एवं कर्मचारियों की घोर लापरवाही है, जबकि वर्षा ऋतु का मौसम चल रहा है वर्षा के दौरान पानी भरने पर ड्रेन नहीं दिख पाती है जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है और रोड के साथ बड़े नाले जिनकी स्लैब भी टूटी हुई है एवं कबर भी नहीं है जिनमें अक्सर गाय व नंदी गिर जाते हैं और कोई बड़ा हादसा हो सकता है क्यों लापरवाही बरती जा रही है क्या कारण है टेंडर होने के बावजूद भी कार्य नहीं हो रहे प्राधिकरण करोड़ों रुपए के टेंडर सेक्टर के मेंटेनेंस के लिए दे रहा है उसके बावजूद भी पैसे का सदुपयोग नहीं किया जा रहा। वर्क सर्किल 5 के अधिकारियों की अनदेखी एवं लापरवाही

Related Articles

Back to top button