New Noida News: ग्रेटर नोएडा के इस गांव पर मंडराया पानी का बड़ा संकट, पानी के लिए तरसे लोग? नहीं हुए सुधार तो बूंद-बूंद को तरसेंगे लोग! गर्मी से आदमी हो रहा पानी-पानी

जल संकट का ताजा उदाहरण दादरी के चिटेहरा गांव में भी पैर पसार रहा है। गांव में कई लोगों के लगभग 120 130 फीट पर लगे सबमर्सिबल पंप बंद हो गए हैं। कम गहराई पर लगी नलों ने पानी देना बंद कर दिया है। ग्रेटर नोएडा के चिटेहरा गांव मंडराया पानी का बड़ा संकट। पानी के लिए तरसे लोग?