Surajpur Barahi Mella 2025 : बाराही मेले में रागनी, रंग, रस और रिश्तों की खुशबू, सांस्कृतिक रंगमंच पर लोकधुनों की गूंज, अतिथियों की मौजूदगी में खिला सूरजपुर का परंपरा-पुष्प

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र में आयोजित ऐतिहासिक बाराही मेला इन दिनों लोक संस्कृति, परंपरा, सामाजिक सौहार्द और जनभावनाओं की अनूठी मिसाल बनकर उभर रहा है। सातवें दिन का आयोजन खास रहा, जब रंगमंच पर रागनियों की तान बजी, पौराणिक प्रसंगों की जीवंत प्रस्तुति हुई और सैकड़ों दर्शक लोक नृत्यों की लय … Continue reading Surajpur Barahi Mella 2025 : बाराही मेले में रागनी, रंग, रस और रिश्तों की खुशबू, सांस्कृतिक रंगमंच पर लोकधुनों की गूंज, अतिथियों की मौजूदगी में खिला सूरजपुर का परंपरा-पुष्प