आम मुद्दे

ग्रेटर नोएडा में अबकी बार श्री रामलीला कमेटी की बैठक में विजय महोत्सव 2022 कार्यक्रम मनाने पर बनी सहमति, Covid 19 के चलते 2 साल नही हुई रामलीला

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। Covid 19 महामारी के चलते हुए लंबे इंतजार के बाद सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों के लिए छूट में जिले में प्राचीनकालीन बाराही मेला-2022 सूरजपुर संपन्न हो चुका है। इस कडी में अब ग्रेटर नोएडा में भी इस बार श्री रामलीला का आयोजन होने जा रहा है। प्रति वर्ष की भांति ग्रेटर नोएडा के साईट-4 में होने वाली श्री रामलीला इस बार 26 सितंबर-2022 से शुरू होने जा रही है। श्री रामविजयोत्सव-2022 के आयोजन को लेकर एक बैठक श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा जगत फार्म पर आयोजित की गई है।

बैठक में तय किया गया है कि इस बार ग्रेटर नोएडा के साईट-4 के पार्क में श्री रामलीला का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। आज रविवार 19 जून-2022 को श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक जगत फार्म में सम्पंन हुई।

श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस वर्ष विजय महोत्सव- 2022 कार्यक्रम के अंतर्गत रामलीला का भव्य मंचन कराने पर सहमति बनी। श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि ये आयोजन 26 सितंबर से 6 अक्टूबर तक साइट- 4 स्थित सेंट्रल पार्क में किया जाएगा। श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण यह आयोजन नहीं हो पाया था। अब दो वर्ष बाद होने वाले आयोजन के लिये कमेटी के सभी सदस्य उत्साहित है तथा आयोजन को भव्य बनाने के लिये पूरी मेहनत से तैयारी करेंगें। श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि श्री रामलीला कमेटी का आयोजन ग्रेटर नोएडा में लंबे समय से होता चला आ रहा है। किंतु कोविड-19 की वजह से रामलीला पिछले 2 वर्ष से नही हो पाई थी अब चूंकि कोविड-19 का दौर थमना शुरू हो गया है इसलिए पुनः मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की लीला के मंचन का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर सरदार मंजीत सिंह, बिजेंद्र आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, धर्मपाल भाटी, कमल सिंह आर्य, राजकुमार भाटी, विनोद कसाना, हरेंद्र भाटी, कुलदीप शर्मा, जी.पी. गोस्वामी, श्री चंद हवलदार, श्यामवीर भाटी और विकास भाटी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button