देशप्रदेश

Kejriwal spreading panic among people due to lack of electricity | बिजली की कमी को लेकर लोगों में पैनिक फैला रहे केजरीवाल

नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश भाजपा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कोरोना की 2 लहर के तरह दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत के तरह ही पैनिक फैलाने का आरोप लगाया है। प्रदेश भाजपा के नेता और वरिष्ठ प्रवक्ता हरीश खुराना ने पावर कंपनियों के तथ्यों का हवाला देते हुए कहा है कि 25 सितम्बर से अभी तक एक भी दिन एमडब्ल्यू की बिजली की आपूर्ति में कमी नहीं आयी है, उल्टा दिल्ली की बिजली कम्पनी उनके उपलब्ध कोटे का 70% बिजली ही बिजली कंपनियां ले रही है।

खुराना ने कहा कि इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश का भी हिस्सा हो सकता है जिसमें दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिवाली के त्योहार के समय बिजली का ब्लैक आउट करेगी और दोष केंद्र की मोदी सरकार पर मढ़ देगी। खुराना ने एनटीपीसी द्वारा दिए आंकड़े का हवाला देते हुए बताया की 1 अक्टूबर को 1942 एमडब्ल्यू बिजली उपलब्ध थी लेकिन दिल्ली की बिजली कम्पनी ने 1460 एमडब्ल्यू ही ली। ऐसे ही 2 अक्टूबर को 2178 एमडब्ल्यू में से सिर्फ 1464 एमडब्ल्यू, 9 अक्तूबर को 1846 एमडब्ल्यू में से 1362 एमडब्ल्यू, 10 अक्टूबर को 2024 एमडब्ल्यू में से 1378 एमडब्ल्यू और 11 अक्टूबर को 2285 एमडब्ल्यू उपलब्ध में से 1617 एमडब्ल्यू बिजली ही ली।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button