प्रदेशराजनीति
Trending

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 52.95% मतदान, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत में भी 65% से भी कम मतदान

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 52.4 प्रतिशत हुआ मतदान
नोएडा 46.48
दादरी 52.80
जेवर 52.92
सिकंदराबाद 58.61

खुर्जा 57.02

तेजी से खिल रहा है कमल, ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी और साइकिल भी कम चला, कमल ने भी ग्रामीण इलाकों में कड़ी टक्कर दी

जनपद गौतमबुद्ध नगर में प्रशासन तथा पुलिस के सहयोग से शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न हुआ मतदान

गौतमबुद्ध नगर, रफ्तार टुडे। नोएडा, दादरी और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शहर से लेकर खुर्जा तक फैले हुए गौतमबुधनगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान जारी है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा सीट पर चल रहे मतदान के बीच बहुत साफ संकेत नजर आ रहे हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा शहर हो, ग्रेटर नोएडा वेस्ट का क्षेत्र हो या फिर दादरी, जारचा, सूरजपुर, भंगेल, जेवर, दनकौर, बिलासपुर, खुर्जा अथवा सिकंदराबाद जैसे कस्बे हों सभी जगह कमल का फूल तेजी से खिलता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी फूल खूब खिल रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हाथी भी चलता हुआ नजर आ रहा है लेकिन उसके बूथ पर संज्ञा काफी कम है। दादरी विधानसभा क्षेत्र को छोडक़र साइकिल की सवारी कहीं भी नजर नहीं आ रही होगी। कमल के खेलने की रफ्तार लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है।

94 वर्षीय अपनी माता जी श्रीमती केला देवी को पोलिंग बूथ तक ले जाते हुए
प्रधान अजीत भाटी
बलराज भाटी (सांसद प्रतिनिधि भाजपा)

नोएडा सीट पर मतदान की गति सामान्य बनी हुई थी। मतदान प्रतिशत में नोएडा शहर पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। ग्रेटर नोएडा शहर तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मतदान का प्रतिशत सामान्य देखा जा रहा है। खुर्जा विधानसभा तथा सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान अधिक हो रहा है। तीसरे नंबर पर जेवर क्षेत्र का मतदान प्रतिशत है। विश्लेषक मान रहे हैं कि जेवर, सिकंदराबाद तथा खुर्जा क्षेत्र में हाथी की गति कमल के फूल को खिलने से रोकने का भरपूर प्रयास कर रही है, लेकिन रोक नहीं पएगी ऐसा हमारे राजनीतिक विश्लेषण मानते है।

उत्तर प्रदेश की नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकसभा सीट पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। शुक्रवार को लोगों में मतदान को लेकर लगातार उत्साह बना हुआ है। नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकसभा सीट पर 5 बजे तक लगभग 52 प्रतिशत मतदान हो गया है। नोएडा सूचना विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकसभा सीट पर 5 बजे तक 51.48 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) संसदीय क्षेत्र की खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा के मतदाताओं में उत्साह बरकरार है। नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकसभा सीट पर खुर्जा और सिकंदराबाद में सबसे अधिक मतदान किया गया है। वहीं जेवर विधान सभा क्षेत्र में भी वोटरों में उत्साह बढ़ गया है।

कहां हुआ कितना मतदान, यह आंकड़े

कहां हुआ कितना मतदान

61- नोएडा — 46.48 %

62- दादरी  —  52.80%

63- जेवर   — 52.92%

64- सिकंदराबाद  — 58.61 %

70- खुर्जा —  57.02%

कुल मतदान प्रतिशत: 53.04%

कुल मतदान प्रतिशत: 52.48% लगभग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button