देशप्रदेश

The dumper overturned on the car, the girl trapped in the damaged car for one and a half hours, survived | कार पर पलटा डंपर, डेढ़ घंटे क्षतिग्रस्त कार में फंसी रही बच्ची, बची जान

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • The Dumper Overturned On The Car, The Girl Trapped In The Damaged Car For One And A Half Hours, Survived

नई दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आरके पुरम इलाके में रोड़ी से भरा एक डंपर डिवाइडर से टकराने के बाद एक कार पर गिर गया। कार के अंदर दंपति और उनकी छह साल की बेटी थी। इनमें पति पत्नी की मौत हो गई, जबकि करीब डेढ़ घंटे तक कार में फंसे रहने के बाद उनकी बेटी की जान बच गई। हालांकि वह घायल जरुर हो गई। मृतकों की पहचान मनीष शर्मा (35) व शिप्रा जोशी (32) के तौर पर हुई। इस हादसे के समय उनकी बेटी कार की पिछली सीट पर थी। देर रात हुई इस घटना के बाद करीब सवा दो घंटे चले रैसक्यू ऑपरेशन के बाद दंपति के शवों को बाहर निकाला जा सका। डंपर का चालक फरार है। पुलिस ने घटना के मद्देनजर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया मूलरुप से राजस्थान करौली के रहने वाले मनीष पेशे से वकील हैं। वह परिवार के साथ नोएडा सेक्टर 107 साईं शरणम सोसायटी में रहते थे। वह एक निजी कंपनी में सीनियर लीगर एडवाइजर थे। इनके बड़े भाई आशीष शर्मा भिवाड़ी और माता पिता करौली में रहते हैं। बुधवार रात मनीष अपने भाई आशीष के घर भिवाड़ी से खाना खाकर नोएडा लौट रहे थे।

हयात होटल मुनिरका कट के पास इनके बराबर में चल रहा डंपर डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी कार पर पलट गया। हादसा रात करीब बारह बजे का है। किसी राहगीर ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी। पीसीआर मौके पर पहुंच गई। रिंग रोड पर एक कैरिजवे पर ट्रैफिक को रोक दिया गया। देर रात हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से पहले डंपर को गाड़ी के ऊपर से हटवाया गया, फिर गैस कटर की मदद से कार की पिछली सीट पर सो रही छह साल की बच्ची मिशिका को बाहर निकाल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बच्ची को बाहर निकालने में करीब डेढ़ घंटे का वक्त लग गया था।

उसकी हालत ठीक बताई गई है। जबकि उसके माता पिता लगभग सवा दो घंटे बाद क्षतिगस्त कार से बाहर निकाले गए। उनके शव पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजे गए। इस रैसक्यू ऑपरेशन के दौरान धौलाकुंआ से सफदरजंग अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से बंद रही। जिस कारण इस रोड के दोनों तरफ कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया।

फरार डम्पर चालक के पकड़े जाने बाद ही हादसे की असल वजह पता चल सकेगी
शुरुआती जांच में आशंका जतायी गई है डंपर के सीएनजी सिलेंडर का वॉल निकलने के बाद पहले धमाका हुआ था। इसके बाद डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद कार के ऊपर पलट गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस चैक कर रही है। फरार डम्पर चालक के पकड़े जाने बाद ही हादसे की असल वजह पता चल सकेगी। बहरहाल मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button