लाइफस्टाइलदेशप्रदेश
Trending

न्यू नोएडा को मिलेगी ऑर्बिटल रेल की कनेक्टिविटी, यूपी में 90 किमी का होगा नेटवर्क

न्यू नोएडा को मिलेगी ऑर्बिटल रेल की कनेक्टिविटी, यूपी में 90 किमी का होगा नेटवर्क, जानिए क्या है रूट

हाइलाइट्स

4.8 किलोमीटर का आर्बिटल रेल नेटवर्क प्रस्तावित न्यू नोएडा से गुजरेगा


फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की हुई बैठक


बैठक में आर्बिटल रेल नेटवर्क को रेल और एयरपोर्ट नेटवर्क को जोड़ने पर हुई चर्चा

न्यू नोएडा, रफ्तार टुडे। फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक मंगलावर को हुई। बैठक में ऑर्बिटल रेल नेटवर्क को रेल और एयरपोर्ट नेटवर्क से जोड़ने पर चर्चा हुई। 4.8 किलोमीटर का आर्बिटल रेल नेटवर्क प्रस्तावित न्यू नोएडा से गुजरेगा। ऑर्बिटल रेल नेटवर्क से लोगों को काफी फायदा होगा।

दादरी से खुर्जा के बीच प्रस्तावित दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (न्यू नोएडा) की रेल नेटवर्क से कनेक्टिविटी होगी। दिल्ली के चारों तरफ रिंग रोड की तरह ऑर्बिटल रेल प्रोजेक्ट पलवल से सोनीपत तक बनेगा। इसमें यमुना अथॉरिटी, न्यू नोएडा, ग्रेटर नोएडा फेज-2, दादरी एरिया आएगा। इसमें न्यू नोएडा के अंदर 4.8 किलोमीटर का आर्बिटल रेल नेटवर्क होगा। वहीं, ग्रेटर नोएडा से करीब 22 किलोमीटर की दूरी में आर्बिटल रेल का नेटवर्क गुजरेगा। आर्बिटल रेल नेटवर्क को चोला से रूंधी तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बिछने वाली रेल लाइन से जोड़कर एयरपोर्ट से भी कनेक्टिविटी दी जाएगी। दनकौर रेलवे स्टेशन से भी ऑर्बिटल रेल का नेटवर्क जुड़ेगा। दादरी के न्यू बोड़ाकी में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से कनेक्टिविटी होगी।

रेल नेटवर्क की दूरी 135 किमी होगी

आर्बिटल रेल को लेकर यह तस्वीर मंगलवार को एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में और साफ हुई। यह बैठक कमिश्नर मेरठ की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मकसद प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए नियम और शर्तों को तय किया जाना था। इसमें जिले की तीनों अथॉरिटी के अधिकारी भी शामिल हुए थे। इस पूरे रेल नेटवर्क की दूरी करीब 135 किलोमीटर होगी। इसमें हरियाणा में 45 किलोमीटर और यूपी में 90 किलोमीटर का नेटवर्क होगा।

कनेक्टिविटी नेटवर्क पर हुई चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में कैसे एनसीआर को और आसपास के शहरों को कनेक्टिविटी इस नेटवर्क से दी जा सकती है इस पर चर्चा हुई। अब आगे फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार होगी। हरियाणा में ऑर्बिटल रेल नेटवर्क पर पहले से ही तैयारी शुरू हो चुकी है। हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम की तरफ से 7 मार्च को यूपी शासन को ऑर्बिटल रेल कॉरीडोर प्रॉजेक्ट का फिजिबिलटी स्टडी का प्रस्ताव उपलब्ध करवाया गया। अब आगे यूपी की तैयारी होनी है, इसलिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को नियम शर्ते तय की जानी हैं।

बोर्ड से मिल चुकी है न्यू नोएडा के मास्टर प्लान की मंजूरी

न्यू नोएडा के मास्टर प्लान-2041 के ड्रॉफ्ट को अथॉरिटी के बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। आगे शासन को मास्टर प्लान भेजा गया है। शासन में आवास बंधु में परीक्षण करवाया जा रहा है। न्यू नोएडा का दायरा करीब 20 हजार हेक्टेयर का होगा। इसमें सबसे ज्यादा 41 प्रतिशत जमीन औद्योगिक उपयोग के लिए और , 11.5 प्रतिशत आवासीय, 17 प्रतिशत ग्रीन बेल्ट और रिएक्शनल, 15.5 प्रतिशत में रोड, 9 प्रतिशत इंस्टीट्यूशनल और 4.5 प्रतिशत जगह व्यवसायिक उपयोग के लिए चिह्नित की गई है। डेवलपमेंट कैसे कराया जाए। जमीन अधिग्रहण में आने वाले खर्च के भुगतान और अन्य मॉडल अभी तय किए जाने बाकी हैं। शासन की मंजूरी के बाद यहां पर आगे काम शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button