आम मुद्दे

केनरा बैंक नोएडा के तत्वावधान में ऋण संवर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ महेश शर्मा मौजूद रहे

नोएडा, रफ्तार टुडे। अग्रणी जिला बैंक,केनरा बैंक नोएडा के तत्वावधान में ऋण संवर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन श्री अनिल कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ महेश शर्मा, सांसद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रजनी कांत, उप महाप्रबंधक, अंचल कार्यालय ,दिल्ली उपस्थित रहें।

कार्यक्रम में सरकारी बैंकों के सभी कार्यालयों ने एवं प्राईवेट बैंक के मुख्य कार्यालयों ने हिस्सा लिया। 100 करोड़ के लक्ष्य के अनुरूप सभी बैंकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं 400 करोड़ से ज्यादा का ऋण स्वीकृत किया गया एवं सांसद महोदय के कर कमलों से स्वीकृति प्रमाण पत्र कार्यक्रम में प्रदान किए गए।

केनरा बैंक रूडसेठी से प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी को भी प्रमाण पत्र सांसद महोदय ने प्रदान किए। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग के दिशानिर्देशानुसार देश के समस्त जिलों में ग्राहकों को त्वरित ऋण उपलब्धता हेतु ऋण संवर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

देश के आर्थिक विकास में इस प्रकार के कार्यक्रम मिल के पत्थर साबित होंगे। बैठक के दौरान अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री विदुर भल्ला एवं केनरा बैंक रूडसेठी के निदेशक श्री विनय कुमार भी उपस्थित रहें। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ महेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के जीडीपी विकास में नोएडा के योगदान 10 प्रतिशत हैं जिससे इस क्षेत्र की महत्ता को समझा जा सकता है।

भारत सरकार, राज्य सरकार के प्रयोजनाओ से जुड़े डी आई सी, एसजीएच, केवीआईसी से जुडे अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया स्वागत संबोधन श्री अतुल राजन, केनरा बैंक, क्षेत्रीय प्रमुख नोएडा, राहुल वर्मा, संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि कार्यक्रम संयोजन श्रीमती श्रुति झा, प्रबंधक ने की।

Related Articles

Back to top button