आम मुद्दे

सीएम योगी ने निभाया वादा, अब नहीं लगेंगे बिजली के कट, यमुना अथॉरिटी ने शुरू किया पहला पावर सब स्टेशन

जेवर, रफ्तार टुडे। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र का पहला 220 केवी बिजली सब स्टेशन सोमवार से शुरू हो गया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह व यमुना प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने फीता काटकर सेक्टर 32 स्थित नव निर्मित सब स्टेशन का उद्घाटन किया।

हाइब्रिड तकनीकी पर बने सब स्टेशन के निर्माण पर 70 करोड़ रुपये लागत आई है। सब स्टेशन से रबूपुरा, जेवर क्षेत्र के अलावा प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टरों को बिजली की आपूर्ति होगी। भविष्य में सब स्टेशन की क्षमता को चार सौ केवी किया जाएगा।

जेवर क्षेत्र में बिजली घर न होने के कारण बिजली आपूर्ति बुलंदशहर और अलीगढ़ जिले से हो रही थी। लंबी लाइन के कारण पीक सीजन में लो वोल्टेज की समस्या रहती थी। फाल्ट होने पर क्षेत्र के गांव अंधेरे में डूब जाते थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा पर 2018 में सब स्टेशन को स्वीकृति मिली।

सब स्टेशन का 2020 में शिलान्यास हुआ था। यमुना प्राधिकरण ने सब स्टेशन के लिए निश्शुल्क जमीन दी है। इस सब स्टेशन से रबूपुरा के सब स्टेशन को जोड़ दिया गया है। दस सितंबर तक जेवर के सब स्टेशन को भी इससे जोड़ दिया जाएगा। इससे क्षेत्र में बिजली समस्या का पूरी तरह से समाधान हो जाएगा।

सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने कहा कि जनोपयोगी योजनाओं के लिए प्राधिकरण की तरफ से पहल की जाएगी। भविष्य में इस सब स्टेशन की क्षमता को बढ़ाकर 300 केवी किया जाएगा। इस मौके पर प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजवीर सिंह व डीआर सिंह व रेशपाल सिंह, राजेश सिंह, सुभाष भाटी, मनोज भाटी, प्रमोद चौधरी, रिंकू भाटी, धर्मेंद्र सिंह सिवाच, उदयवीर सिंह, प्रेमवीर सिंह प्रधान, हरिदत्त शर्मा, मुरलीधर शर्मा, ज्ञानी सिंह, शाहिद प्रधान आदि मौजूद रहे।

132 केवी व 33 केवी सब स्टेशन को मंजूरी

यमुना प्राधिकरण ने 132/ 33 केवी स्टेशन को भी अपनी मंजूरी दे दी है। सब स्टेशन का कार्य 2023 से पूरा हो जाएगा। इसके निर्माण पर 31.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बाक्स औद्योगिक सेक्टरों को मिलेगी बिजली नव निर्मित सब स्टेशन से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 32, 33, टाय पार्क, सेक्टर 29 में अपैरल पार्क, एमएसएमई पार्क आदि को बिजली की आपूर्ति होगी।

Related Articles

Back to top button