आम मुद्दे

आईआईएमटी के छात्रों का 80 प्रतिशत से अधिक कॉलेज प्लेसमेंट

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में इस साल कॉलेज के छात्रों का बड़ी संख्या में प्लेसमेंट हुआ है। पिछली बार के कैपस प्लेसमेंट को देखते हुए इस साल देश-विदेश की 100 से अधिक बड़ी कंपनियां कॉलेज कैंपस में आईं। इस दौरान इंजीनियरिंग के छात्रों का कॉलेज से 65 प्रतिशत सिलेक्शन हुआ। जिसमें एमबीए 83%, बीटेक 62% एमसीए के 31 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिली। जिसमें टॉप की 10 मल्टीनेशन कंपनियों ने छात्रों को 10 लाख रूपये का पैकेज दिया।

कॉलेज कैंपस में इंजिनियरिंग के छात्रों के लिए टीसीएस, बायजस, नागारो, प्लैनेटस्पार्क, अप्पिनवेंटिव, वेबकुल सॉफ्टवेयर, ऑस्मोसिस सॉफ्टवेयर, सोप्रा स्टेरिया, इंडियामार्ट सहित कई नामी-गिरामी कंपनियां आईं। दूसरी तरफ एम फार्मा के छात्रों का प्लेसमेंट 77% तो बी. फार्मा के 60% छात्रों ने नौकरी मिली। कॉलेज ऑफ फार्मेंसी के छात्रों के लिए जो कंपनियां पहुंची उनमें अपोलो फार्मेसी,आईडीएस इन्फोटेक,लाइफ सेल प्राइवेट लिमिटेड, एचसीएल हेल्थकेयर,रामबाण बायोटेक,सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, इन्फोजिनी,अकुम्स,लेगाटो हेल्थ टेक्नोलॉजीज जैसी कई कंपनियां प्रमुख रूप से रहीं।

दूसरी तरफ कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में छात्रों का प्लेसमेंट 80% रहा। जिसके लिए बजाज मोटर्स, टीमलीज़ सर्विसेज लिमिटेड,मदरसन टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड,ग्लोबल ऑटोटेक प्रा. लिमिटेड,क्लियरपैक ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड,कृष्णा मारुति लिमिटेड,इंडिया यामाहा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, सहित कई कंपनियों ने कॉलेज में शिरक्त की। वहीं अगर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की बात की जाए तो बीबीए 80%, बीसीए 47%, बीकॉम 47% प्रतिशत छात्रों को कॉलेज प्लेसमेंट मिला। कॉलेज समूह के प्रवक्ता राजतिलक शर्मा का कहना है कि छात्रों को प्लेसमेंट देने का ग्राफ हर साल लगातार बढ़ रहा है। कैंपस तक रिक्रूटर्स को बड़ी संख्या में आकर्षित करने में कॉलेज की टीम ने कड़ी मेहनत की है। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, फीस और इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण आईआईएमटी कॉलेज दिल्ली-एनसीआर में एक बेहतरीन शिक्षण संस्थान के लिए जाना जाता है जो कि छात्रों की पहली पसंद है।

Related Articles

Back to top button