गौतमबुद्ध नगरTrading Newsताजातरीनदादरी

Dadri Chithara land Scam News : 100 करोड़ से अधिक की भूमि पर अवैध कब्जे का चिटहेरा घोटाला, भूमाफिया यशपाल तोमर की दूसरी जमानत याचिका भी हुई खारिज, गरीबों के हक पर डाला था डाका

गौतमबुद्ध नगर, रफ़्तार टुडे। गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय ने भूमाफिया और गैंगस्टर यशपाल तोमर की दूसरी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। यह वही यशपाल तोमर है, जिसने दादरी तहसील के चिटहेरा गांव में सरकारी पट्टों की 100 करोड़ से अधिक की जमीन पर अवैध कब्जा जमाते हुए गरीब किसानों और वंचितों को उनकी जमीन से वंचित कर दिया। इससे पहले भी अदालत ने यशपाल तोमर की एक जमानत याचिका खारिज की थी, लेकिन उसने फिर से न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

कैसे रचा गया 100 करोड़ का घोटाला?

साल 1997 में चिटहेरा गांव में तत्कालीन एसडीएम द्वारा गरीबों को जीवन-यापन के लिए सरकारी पट्टे आवंटित किए गए थे, लेकिन भूमाफिया यशपाल तोमर और उसके गिरोह ने मिलकर इस जमीन पर अपनी गिद्ध नजरें गड़ा दीं। उन्होंने गरीब किसानों को डराने-धमकाने के बाद पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से 100 बीघा से अधिक की जमीन को अपने नाम करवा लिया। इस पूरे षड्यंत्र में कर्मवीर, बेलू, और कृष्ण पाल नामक तीन अन्य व्यक्तियों ने भी यशपाल का साथ दिया। यशपाल ने इनकी मदद से गरीबों की जमीन हड़पते हुए पूरी जमीन को अपने नौकर मल्लू के नाम ट्रांसफर करवा दिया, जिससे सरकारी पट्टों की पूरी फाइल में हेरफेर करते हुए सारा घोटाला अंजाम दिया गया।

एसडीएम की मिलीभगत से जमीन में बढ़ाया गया क्षेत्रफल

यशपाल तोमर के इस घोटाले में एसडीएम हापुड़ और दादरी तहसील के लेखपाल शीतला प्रसाद जैसे अधिकारियों की भी मिलीभगत थी। फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी पट्टों की जमीन का क्षेत्रफल बढ़ाया गया और बढ़ी हुई जमीन का अधिक मुआवजा भी हड़प लिया गया। इसके बाद जमीन के बाकी हिस्सों को अपने करीबी विश्वास पात्रों के नाम ट्रांसफर कर दिया।

मामले का खुलासा होने पर हुई पुलिस कार्रवाई

चिटहेरा गांव में हो रहे इस भूमि घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद दादरी पुलिस ने यशपाल तोमर और उसके गिरोह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। मुख्य आरोपी यशपाल तोमर के साथ ही लेखपाल शीतला प्रसाद और गिरोह के अन्य आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, इस मामले में अभी भी कई और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दूसरी जमानत याचिका भी अदालत ने की खारिज

बुधवार को जिला न्यायालय सूरजपुर में अपर जिला एवं सत्र विशेष न्यायाधीश विजय कुमार हिमांशु ने यशपाल तोमर की दूसरी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता रोहताश शर्मा ने बताया कि यशपाल तोमर की जमानत याचिका इसलिए खारिज की गई क्योंकि उसने सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर करते हुए गरीब किसानों के हक की जमीन हड़पने का गंभीर अपराध किया है। इससे पहले भी अदालत ने उसकी एक याचिका को खारिज कर दिया था।

गिरोह ने अन्य राज्यों में भी किए मुकदमे दर्ज

जब चिटहेरा गांव के गरीब किसानों ने अपनी जमीन का विरोध किया, तो यशपाल तोमर और उसके गिरोह ने उन्हें धमकाया और उनके खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड के अलग-अलग थानों में झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए। इससे न सिर्फ किसानों का आर्थिक शोषण हुआ, बल्कि उनका मानसिक उत्पीड़न भी किया गया।

गरीबों के हक पर डाला डाका, 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति पर किया कब्जा

यशपाल तोमर के इस भूमि घोटाले में चिटहेरा गांव के 100 करोड़ से अधिक की सरकारी जमीन को फर्जीवाड़े के तहत अपने नाम कर लिया गया। यह जमीन सरकार द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों को उनके जीवन-यापन के लिए दी गई थी, लेकिन यशपाल तोमर ने अपनी माफियागिरी का फायदा उठाते हुए इसे हड़प लिया। मामले के खुलासे के बाद प्रशासन ने अब इन जमीनों की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


Tags #Chitheralandscam #YashpalTomar #LandMafia #Gangster #CourtNews #NoidaNews #Dadri #GreaterNoida #LandScam #Fraud #PoliceAction #LandFraud #JusticeForFarmers #GautamBuddhaNagar #UPPolice #RaftarToday #LandDispute #CorruptionInLandAllocation #LandMafiaExposed

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button