आम मुद्दे

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने विधानसभा सत्र में उठाया बायर्स समस्या का मुद्दा

लखनऊ, रफ्तार टुडे। दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर में विधानसभा सत्र के दौरान बायर्स का मुद्दा सदन के सामने रखा । जिसमें उन्होंने सरकार के सामने फ्लैट खरीदारों के लिए प्रश्न किया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में बायर्स (क्रेता) के फ्लैटों की रजिस्ट्री बिल्डर्स तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मध्य धनराशि देनदारी के कारण रजिस्ट्री नहीं हो रही है। जिससे आम जनता को काफी परेशानी होती है। सदन के सामने यह समस्या रखने के बाद दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि विधानसभा के लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी । उन्होंने कहा कि जब भी बिल्डर्स की मनमानी का मुद्दा सामने आया है मैं हमेशा बायर्स के साथ खड़ा रहा हूं।

विधानसभा क्षेत्र के अंदर किसी भी क्रेता के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा । मैंने पहले भी आम जनता के हित के लिए लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि दादरी विधानसभा के अंदर प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में जो विकास कार्य करवाए गए हैं। उसकी कल्पना भी यहाँ की जनता ने नहीं की थी और मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में दादरी विधानसभा की जनता को विकास की और नई सौगात मिलेगी।

Related Articles

Back to top button