आम मुद्दे

दनकौर सरस्वती विद्या मंदिर से लेकर बिहारी लाल चौक बाजार होते हुए तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत “मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा” हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

दनकौर, रफ्तार टुडे। विधानसभा जेवर क्षेत्र के दनकौर मंडल मैं दनकौर नगर सरस्वती विद्या मंदिर से लेकर बिहारी लाल चौक बड़ा मोहल्ला ऊंची दनकौर दीनदयाल चौराहा झाझर रोड बाजार होते हुए तक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत “मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा” में मा0 राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप जिला प्रभारी एमएलसी सत्यपाल सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिनका स्वागत मंडल प्रभारी बिजेंद्र भाटी के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी और महामंत्री अमित नागर ने किया भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप दनकौर मंडल में बाइक रैली मैं पहुंचे और सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता अमृत महोत्सव 75 वी आजादी दिवस को बड़े उत्साह के साथ पूरे देश में प्रदेश में मना रहे हैं जिससे यह लग रहा है कि असली आजादी अब मिली है अब से 70 साल की सरकार में ऐसे कार्यक्रम नहीं होते थे आज युवाओं में इतना होता है कि घर-घर तिरंगा लगाए जा रहे हैं।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय भाटी, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, राजेंद्र योगी, संजय शर्मा, इंद्र नगर, अखिलेश प्रधान, नरेंद्र नगर, अजीत चौहान, हरिदत्त शर्मा, सुरेश रावत, शिवा नागर, अतुल मित्तल, नानक चंद शर्मा, पंकज कौशिक, पवन नागर, अरुण नागर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रह।

Related Articles

Back to top button