देशप्रदेश

Delhi Jal Board itself will give domestic water connections, Minister Jain said – Water and sewerage committee will be formed for citizen coordination | दिल्ली जल बोर्ड खुद देगा घरेलू पानी के कनेक्शन, मंत्री जैन ने कहा- नागरिक समन्वय के लिए बनेगी जल एवं सीवरेज कमेटी

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Delhi Jal Board Itself Will Give Domestic Water Connections, Minister Jain Said Water And Sewerage Committee Will Be Formed For Citizen Coordination

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली में जल वितरण की हो रही समस्याओं को लेकर दिल्ली के जल मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद डीजेबी के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने कहा कि अब से सभी घरेलू पानी के कनेक्शन दिल्ली जल बोर्ड द्वारा ही जारी किए जाएंगे।

इससे लोगों को बिचौलियों से निजात मिलेगी। जल मंत्री ने बताया कि बैठक में ओखला में 20 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रति दिन) की क्षमता का एक आरओ प्लांट लगाने की परियोजना को मंजूरी दी। इस बैठक में दिल्ली सरकार और जनता के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए जल और सीवेज समिति गठित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

जल मंत्री जैन ने बताया कि रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में दी जाने वाली वित्तीय सहायता के स्लैब में भी बदलाव करने के निर्देश दिए। इसके तहत अब सभी स्लैब को हटाकर केवल दो स्लैब को ही रखा गया है। अब 500 वर्ग मीटर से कम क्षेत्रफल वाले घरों के लिए 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी और 500 वर्ग मीटर या इससे अधिक क्षेत्रफल वाले मकानों के लिए 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button