आम मुद्दे

लड़पुरा गांव में मंदिर का विरोध कर रहे एक पक्ष के लोगों ने मंदिर बनवाने का प्रयास करने वाले भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित व नितिन भाटी को बुरी तरह पीटा, जमकर चले डंडे।

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। लड़पुरा गांव में मंदिर बनवाने के लिए झगड़ा हुआ। एक पक्ष ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित को बुरी तरह पीटा है। जानकारों के अनुसार गांव में जमकर लाडी डंडे चले।

लड़पुरा गांव में 2 पक्षों में गांव के मंदिर बनाने को लेकर व बाहर बने द्वार पर एक पक्ष के बुजुर्ग का नाम लिखने को लेकर बवाल हुआ है। गांव में मंदिर निर्माण को लेकर दो पक्षों के लोग एक दूसरे से भिड़ गए हैं। लड़पुरा गांव के स्वर्गीय लखपत और अन्य लोग गेट पर नाम लिखने और हटाने के चलते एक-दूसरे से भिड़ गए। भिडंत में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों पक्षों से शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्रेटर नोएडा के लड़पुरा गांव के लोग गाँव में एक मंदिर का निर्माण करना चाहते थे जिसका चंदा गाँव के सभी वर्ग के लोगों ने इकट्ठा कर लिया था। लेकिन एक परिवार के लोग उस स्थान पर निर्माण के पक्ष में नहीं थे। जिसपर दूसरे पक्ष के लोग चाहते थे कि अगर मंदिर का निर्माण नहीं होगा तो गाँव के बाहर बने द्वार पर चौधरी लखपत सिंह द्वार लिखा नहीं जा सकता। जिसको लेकर कुछ ग्रामीण बीते दिनों से आपत्ति जता रहे थे। आपत्ति जता रहे ग्रामीणों चाहते थे कि बोर्ड पर किसी का नाम ना लिखा जाए, बल्कि ग्रामसभा लड़पुरा लिखा जाए। मंगलवार शाम कुछ ग्रामीणों के द्वारा गेट पर पूर्व से लिखे हुए शब्दों को मिटाने के लिए पेंट किया जा रहा था। इसी दौरान दूसरे गुट के लोगों ने मौके पर पहुंच पेंट कर रहे लोगों पर हमला कर दिया गया। हमले में दोनो पक्षों के कई लोग घायल है।

पुलिस का बयान
थाना प्रभारी कासना संतोष शुक्ला ने बताया कि गांव के बाहर बने गेट पर नाम लिखने को लेकर दो पक्षों में विवाद की जानकारी मिली है। विवाद में कुछ लोग घायल हुए है। फायरिंग किसी भी पक्ष के द्वारा नहीं की गई है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। दोनों पक्षों से शिकायत ली जा रही है। प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button