देशप्रदेश

Fire engines will be present in the market on Diwali, they will reach the spot as soon as the information about the fire accident is received. | मार्केट में मौजूद रहेंगी दमकल गाड़ियां, अग्नि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचेगी

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Faridabad
  • Fire Engines Will Be Present In The Market On Diwali, They Will Reach The Spot As Soon As The Information About The Fire Accident Is Received.

फरीदाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • शहर की मार्केटों में कहीं भी अग्नि हादसे की सूचना मिलती है तो तुरंत दमकल गाड़ी वहां पहुंच जाएगी।

शहर की मार्केट्स में दीवाली पर किसी तरह के अग्नि हादसे से निपटने के लिए व्यापार मंडल की मांग की दमकल गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। ये गाड़ियां तिकोना पार्क स्थित मंडल के कार्यालय के पास खड़ी रहेंगी। शहर की मार्केटों में कहीं भी अग्नि हादसे की सूचना मिलती है तो तुरंत दमकल गाड़ी वहां पहुंच जाएगी।

दीवाली पर हर साल होतीं आग की घटनाएं

मंडल के प्रधान राजेश भाटिया का कहना है कि दीवाली पर हालांकि पटाखों पर प्रतिबंध है लेकिन इसके बाद भी लोग चोरी छिपे पटाखे चलाते हैं और हर साल आग लगने की कई घटनाएं दीवाली पर सामने आती हैं। दीवाली पर चूंकि लोग घरों और दुकानों में भी लाइटिंग करते हैं, इसलिए कई बार शार्ट सर्किट से आग लग जाती है। इस तह की घटनाओं की आशंका के मद्देनजर मंडल के प्रधान ने अग्निशमन विभाग से संपर्क कर दीवाली के अवसर पर दमकल गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की थी। अग्निशमन ‌विभाग ने भी मंडल की मांग को मानते हुए गाड़ी उपलब्ध करा दी है। विभाग ने सोमवार को दमकल गाड़ियों का रोड शो निकालकर दुकानदारों को विश्वास दिलाया कि दिवाली के दौरान किसी भी तरह के अग्नि हादसे से निपटने के लिए दमकल विभाग उनकी सेवा में मौजूद है। यदि कहीं आग की घटना होती है तो इसकी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर गाड़ी पहुंच जाएगी।

मार्केट में दमकल गाड़ी की स्थायी व्यवस्था होगी

प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि दीवाली पर तो दमकल गाड़ी दुकानदारों और व्यापारियों की सुरक्षा के मद्देनजर उपलब्ध ही रहेगी, इसके बाद भी मार्केट में परमानेंट ऐसी व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए उन्होंने दमकल विभाग से बात की है। मंडल की मांग पर अग्निशमन अधिकारी एसपी धनखड़ ने कहा कि जल्द ही विभाग को पांच गाड़ियां मिलने वाली हैं, इसके बाद मार्केट्स को कुछ गाड़ियां उपलब्ध करा दी जाएंगी। जिससे कभी आग की घटना होती है तो तुरंत गाड़ी मौके पर पहुंच कर उसे काबू कर सके। व्यापारी सरदार जगन शाह, वेद कुकरेजा, बंसीलाल कुकरेजा, राजेश भाटिया कानपुर वाले, संजय कुकरेजा, अमर बजाज, अजय अरोड़ा, प्रेम बब्बर, पार्षद मनोज नासवा, विशाल भाटिया, आनंदकांत भाटिया, संदीप भाटिया, गगन अरोड़ा, अनिल अरोड़ा, अशोक भाटिया, अशोक जिंदल, रिंकल भाटिया, राम भाटिया, पवन कुमार, एसबी शर्मा, सीपी कालरा आदि ने मंडल की ओर से की गई इस व्यवस्था की सराहना की है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button