ताजातरीनप्रदेश

Friend Murdered After Talking To Female Friend – महिला दोस्त से बात करने पर दोस्त की हत्या

ख़बर सुनें

नई दिल्ली। आरके पुरम थाना इलाके में एक युवक को अपनी महिला मित्र से बात करना इतना नागवार गुजरा की उसने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर दोस्त की चाकू से वारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को मदनपुर खादर के एनटीपीसी की जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। उधर, मृतक युवक के गुस्साए परिजनों ने मंगलवार को आरकेपुरम थाने का घेराव कर सड़क पर जाम लगाया।
दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार एकता विहार, सेक्टर-सात आरके पुरम में रहने वाले अजय उर्फ सूरज (22) की कुसुमपुर पहाड़ी निवासी विजेंदर से दोस्ती थी। अजय की फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती हुई थी और दोनों की बात करने लगे थे। युवती बाद में विजेंदर से बात करने लग गई। यह बात अजय को पता चली तो वह आगबबूला हो गया। उसने विजेंदर की हत्या करने की साजिश रच ली। इसके लिए अपने ताऊ के लड़के महेश उर्फ राजा के साथ विजेंदर को मदनपुर खादर ले गया। वहां तीनों ने शराब पी। जब विजेंदर को नशा हो गया तो अजय व महेश ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। उधर, एक नवंबर को विजेंदर घर से गायब हुआ तो परिजनों ने तीन नवंबर को आरके पुरम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने अजय पर संदेह जाहिर किया। आरके पुरम थानाध्यक्ष अल्पना शर्मा की टीम ने अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसे सच उगल दिया। इसके बाद अजय व महेश को गिरफ्तार कर लिया।

नई दिल्ली। आरके पुरम थाना इलाके में एक युवक को अपनी महिला मित्र से बात करना इतना नागवार गुजरा की उसने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर दोस्त की चाकू से वारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को मदनपुर खादर के एनटीपीसी की जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। उधर, मृतक युवक के गुस्साए परिजनों ने मंगलवार को आरकेपुरम थाने का घेराव कर सड़क पर जाम लगाया।

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार एकता विहार, सेक्टर-सात आरके पुरम में रहने वाले अजय उर्फ सूरज (22) की कुसुमपुर पहाड़ी निवासी विजेंदर से दोस्ती थी। अजय की फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती हुई थी और दोनों की बात करने लगे थे। युवती बाद में विजेंदर से बात करने लग गई। यह बात अजय को पता चली तो वह आगबबूला हो गया। उसने विजेंदर की हत्या करने की साजिश रच ली। इसके लिए अपने ताऊ के लड़के महेश उर्फ राजा के साथ विजेंदर को मदनपुर खादर ले गया। वहां तीनों ने शराब पी। जब विजेंदर को नशा हो गया तो अजय व महेश ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। उधर, एक नवंबर को विजेंदर घर से गायब हुआ तो परिजनों ने तीन नवंबर को आरके पुरम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने अजय पर संदेह जाहिर किया। आरके पुरम थानाध्यक्ष अल्पना शर्मा की टीम ने अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसे सच उगल दिया। इसके बाद अजय व महेश को गिरफ्तार कर लिया।

Source link

Related Articles

Back to top button