आम मुद्दे

योग केंद्र और गौर सौंदर्यम , ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भारतीय योग संस्थान ( रजिस्टर्ड) के सानिध्य में योगिक शुद्धि क्रियाएं का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ्तार टुडे। योग केंद्र और गौर सौंदर्यम , ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भारतीय योग संस्थान ( रजिस्टर्ड) के सानिध्य में योगिक शुद्धि क्रियाएं का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से रबर नेति, सूत्र नेति और कुंजल क्रियाओं का संस्थान के जिला मंत्री श्री जवाहर लाल यादव ने सभी उपस्थित योग साधकों को इन क्रियाओं को करने की विधि और होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया और सभी साधकों को अपनी देखरेख में क्रियाओं का सुंदर और सुरक्षित तरीके से अभ्यास कराया।

इस योगिक शुद्धि क्रियाओं से होने मुख्य लाभ इस प्रकासे से है कुंजल क्रिया एसिडिटी, गैस , दमा और पेट रोग की अन्य समस्या में राहत प्रदान होती हैं एवं रबर और सूत्र नेति क्रिया से साइनस और नाक के विकार दूर करने में सहायता मिलती हैं।
आयोजको ने सोसायटी निवासियों से योग से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने और सभी योगिक क्रियाओं में भाग लेने की अपील की है ताकि इसका लाभ सभी तक पहुंचे।

इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान से जिला मंत्री श्री जवाहर जी और निरुपमा जी उपस्थित रहे तथा गौर सौन्दर्यम शाखा से मनोज मिश्रा, संजीता मलिक, दीपा , अमित, अजय, सामंत, अमिता , ज्योति, सुरेंद्र जी और अन्य सभी साधक उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button