आम मुद्दे

Noida news : भाजपा से बाग़ी होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी के ठिकानों पर GST की रेड

दादरी, रफ्तार टुडे।
गौतमबुद्ध नगर ज़िले के दादरी नगर से एक बड़ी ख़बर आ रही है। ख़बर यह है कि बीती रात प्रशासनिक अमले ने यहाँ नगर निकाय में चेयरमैन पद का चुनाव लड़ रहे हैं जगभूषण गर्ग के ठिकानों पर छापे मारे हैं। छापेमारी की यह कार्यवाही GST की टीम ने की है। यहाँ यह बताना आवश्यक है कि जगभूषण गर्ग भाजपा के पुराने कार्यकर्ता है। वें दादरी नगर निकाय में चेयरमैन पद के लिए भाजपा से टिकट माँग रहे थे लेकिन उनको मौक़ा नहीं दिया गया। भाजपा ने एक बार फिर पूर्व चेयरमैन गीता पंडित को ही दादरी नगर में चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनाया है।

इस बात से नाराज़ होकर जगभूषण गर्ग ने निर्दलीय के तौर पर पर्चा भरा है और वे चुनाव लड़ रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि भाजपा के लोग जगभूषण गर्ग पर चुनाव से पर्चा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। कहा जा रहा है कि जगभूषण गर्ग किसी भी दबाव में नहीं आए तो उनके ठिकानों पर GST से रेड करवा दी गई है ।

दादरी क्षेत्र के नागरिकों का आरोप है कि स्थानीय निकाय चुनाव में पुलिस प्रशासन ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव को प्रभावित करने का काम शुरू कर दिया है। विपक्ष के प्रत्याशियों को परेशान किया जा रहा है और सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशियों की मदद की जा रही है। दादरी में पिछले 2 दिन में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री अयूब मलिक और बीजेपी से बागी होकर लड़ रहे श्री जगभूषण गर्ग के घरों पर रात को छापेमारी की। जबकि भाजपा कार्यकर्ता तमाम नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाकर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्हें पुलिस प्रशासन बिल्कुल नहीं रोक रहा है।

Related Articles

Back to top button