देशप्रदेश

Had submitted fake documents in court and had taken bail twice, had joined Hashim Baba and Lawrence Bishnoi gang | फर्जी दस्तावेज कोर्ट में जमा कर दो बार ले चुका था जमानत, हाशिम बाबा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग को किया था ज्वाइन

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Had Submitted Fake Documents In Court And Had Taken Bail Twice, Had Joined Hashim Baba And Lawrence Bishnoi Gang

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

क्राइम ब्रांच ने प्रिंस तेवतिया नाम के गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। वह हत्या, वसूली, आर्म्स एक्ट जैसे केस में शामिल रह चुका है। कोर्ट से जमानत हासिल करने के लिए उसने दो बार कोर्ट में फर्जी कागजात भी जमा करवाए थे। इसने हाल ही में हाशिम बाबा व लॉरेंस बिश्नोई गैंग को ज्वाइन किया था ताकि साउथ दिल्ली के गैंगस्टर रोहित चौधरी से बदला ले सके। क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपी प्रिंस तेवतिया (30) दुग्गल कॉलोनी खानपुर इलाके का रहने वाला है। इसके परिवार में एक बहन और भाई है।

पिता डीडीए से रिटायर्ड हैं। गलत संगति में आने की वजह से प्रिंस ने दसवीं में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। साल 2008 में वह पहली बार लड़ाई के मामले में पहला मुकदमा दर्ज हुआ। दो साल बाद ही उसे पुलिस ने आम्बेडकर नगर इलाके में हत्या के मामले में गिरफ्तार किया। इसके पिता को एक लड़के ने थप्पड़ मार दिया था, जिस कारण उसने लड़के की हत्या की थी। जब वह इस केस में जेल में बंद था तो उसने खुद को नाबालिग होने का दावा कर फर्जी दस्तावेज कोर्ट में जमा करवा दिए। इस वजह से उस पर साकेत थाने में कोर्ट के आदेश पर जालसाजी का भी मुकदमा दर्ज हो गया।

साल 2015 में बाहर आकर वह फिर अपराध करने लगा
साल 2015 में बाहर आकर वह फिर अपराध करने लगा। अगले साल पुलिस ने इसे फिर से दबोच लिया। वर्ष 2019 में वह अपनी शादी के लिए तीन दिन के लिए पैरोल पर बाहर आया, जिसके बाद फरार हो गया। कुछ महीने बाद अक्टूबर में स्पेशल सेल ने एनकाउंटर में उसे दबोच लिया। पुलिस की इस कार्रवाई में वह पैर में लगी गोली से जख्मी हो गया था। वह सात महीने जेल में बंद रहा। पिछले साल वह जमानत पर बाहर आया और फिर उसने कोर्ट में फर्जी कोरोना प्रमाण पत्र जमा करवा दिया। नतीजतन, तिलक मार्ग थाने में फिर से इसके खिलाफ कोर्ट के आदेश पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button