देशप्रदेश

Haryana Airman Recruitment Exam Case; Panipat Police Arrest Delhi Constable | पानीपत पुलिस ने फरार चले 15 हजार के इनामी दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को किया गिरफ्तार, 2 दिन का रिमांड

पानीपत39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस के कब्जे में दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल हरीश उर्फ पायलट। - Dainik Bhaskar

पुलिस के कब्जे में दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल हरीश उर्फ पायलट।

हरियाणा के पानीपत जिले की पुलिस ने एयर फोर्स में एयर मैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर पास करवाने के मामले में फरार चल रहे दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरिश उर्फ पायलेट पर गत दिनों पानीपत पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी हरीश को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

दिल्ली के द्वारका स्थित ईशापुर से हुआ आरोपी गिरफ्तार
पानीपत की सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि एयर फोर्स में एयर मैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर पास करवाने के मामले में जुलाई माह रोहतक निवासी विनोद को गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि उसने गिरोह में शामिल हरीश उर्फ पायलेट निवासी ईशापुर द्वारका दिल्ली को भी कुछ अभ्यार्थियों के रोल नंबर व पैसे दिए है। पुलिस टीम आरोपी हरिश को काबू करने के लिए निरंतर छापेमारी कर रही थी। गत दिनों आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम पानीपत पुलिस द्वारा घोषित किया गया था। आरोपी ठिकाने बदल-बदल के छिपकर रह रहा था। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देते हुए रविवार को आरोपी हरीश को ईशापुर द्वारका दिल्ली से काबू किया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के लिए 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया है।

3 से 6 लाख रुपए प्रति अभ्यार्थी लेते थे पैसे
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशा-निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए-थ्री ने 17 जुलाई को पानीपत के न्यू माडर्न सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दबिश दी थी। जहां चल रही एयरफोर्स में एयर मैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर सॉल्व करते गिरोह के सरगना रिक्की निवासी बरौदा सोनीपत को गिरफ्तार किया है। रिक्की के साथ जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी गामडा नारनौंद हिसार, धर्मबीर निवासी आसन रोहतक व अमित निवासी हडौदी दादरी को पेपर पास करवाने में प्रयोग किए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित काबू किया था। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों से खुलासा हुआ था कि रिक्की स्टूडेंट को आर्मी, एयर फोर्स व नेवी की कोचिंग देने के लिए रोहतक में शीला बाइपास के नजदीक भारत निर्माण नाम से अकादमी चलाता है। आरोपी जितेंद्र पहले भी ग्राम सचिव पेपर लीक मामले में जेल जा चुका है, जो बेल पर आया हुआ था। आरोपी 3 से 6 लाख रुपए प्रति अभ्यार्थी से लेकर पेपर पास करवा रहे थे।

ये भी हो चुके गिरफ्तार
आरोपियों की निशानदेही पर गिरोह में शामिल मदन निवासी सांतोर चरखी दादरी हाल तिलक नगर रोहतक व विनोद निवासी समर गोपालपुर रोहतक को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी मदन 8-10 अभ्यार्थियों में से गिरोह से 2 अभ्यार्थियों का पेपर करवा चुका था। विनोद उक्त भर्ती में 3 के पेपर पास करवा चुका था। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 4 लाख 84 हजार रुपए की नकदी बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इसके कुछ दिन बाद ही सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने मामले में आरोपी सुक्रमपाल निवासी बिजवाड़ा मुजफरनगर यूपी, सोनू निवासी पैंथावास चरखी दादरी व सल्वाशीष उर्फ आशीष निवासी चिमनी झज्जर हाल वसंत विहार रोहतक को अलग-अलग स्थानों से काबू कर जेल भेजा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button