शिक्षा

आई. ई. सी कालेज का एडुस्किल फाउंडेशन के साथ अनुबंध

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नालेज पार्क स्थित आई. ई. सी कालेज ने एडुस्किल फाउंडेशन के साथ अनुबंध किया । कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार ने एडुस्किल फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शुभाजीत जगदेव का स्वागत करते हुए कहा की वर्तमान प्रतियोगी युग में प्रत्येक व्यक्ति को अपने ज्ञान को नये नये स्किल के माध्यम से बढाना चाहिये । क्योंकि बिना स्किल के हम उद्योग जगत तथा शिक्षा जगत के बीच की खाई को नही भर सकते हैं।

संस्थान के डीन अकादमिक प्रोफेसर विभूति शरण ने कहा कि प्रत्येक विधार्थी को कोरपोरेट जगत की माँग के अनुसार अपने हुनर को तराशना होगा क्योंकि देश में प्रतिवर्ष 15 लाख इंजीनियर तैयार हो रहे हैं इसलिये अच्छी नौकरी तथा अधिकतम वेतन केवल वो ही प्राप्त कर सकते हैं जो हर दिन उद्योग जगत के अनुसार ज्ञान अर्जित करके सर्टिफिकेशन कोर्स पूरा कर सकते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडुस्किल फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शुभाजीत जगदेव ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नयी शिक्षा नीति में प्रत्येक छात्र के स्किल विकास पर अत्यधिक जोर दिया गया है । सभी दिग्ग्ज कारपोरेट अब उनके उद्योग के अनुसार विभिन्न स्किल में दक्ष तथा सर्टिफाईड छात्रों को अधिकतम सैलरी पैकेज देने के लिये तैयार हैं परन्तु देश में अधिकांश युवा केवल बीटेक की डिग्री के आधार पर ही नौकरी की तलाश कर रहे हैं ।

एडुस्किल फाउंडेशन के अनुबंध के अनुसार अब सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र के दिग्ग्ज तथा मंहगे कोर्स तथा सर्टिफेकेशन कार्यक्रम जैसे अमेजन क्लाउड, जूनिपर, पालो आल्टो, माईक्रोचिप, सेलोंसिस, ब्लूप्रिस्म, रेडहैट, गो डैडी तथा वीएम वेयर इत्यादि सभी छात्र तथा शिक्षक निशुल्क कर सकते हैं । जिसके माध्यम से छात्रों को उपरोक्त सभी कंपनियों में बडे सैलरी पैकेज के साथ साथ ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सी एफ ओ श्री अभिजित कुमार, प्लेसमैट अधिकारी प्रोफेसर् शरद माहेश्वरी, कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर विपिन कुशवाहा तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण तथा भारी संख्या में विभिन्न संकायों के छात्र मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button