आम मुद्दे

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम पर जागरूकता कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में शुक्रवार को पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम बीमारी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम बैकसन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और एनएसएस क्लब द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। मुख्यअतिथि के रूप में बैकसन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज डॉ. चंद्र मुखी गुप्ता व पीसीओएस प्रोजेक्ट हेड ने कहा कि दुनियाभर में लाखों महिलाएं इस समस्या से ग्रसित है। पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम भी इसी प्रकार का एक विकार है. यह प्रजनन वाली उम्र की महिलाओं में होती है।

इसे पीसीओएस (PCOS) कहा जाता है। इससे मां बनने की क्षमता प्रभावित होती है इस बीमारी के चलते महिलाएं कंसीव नहीं कर पाती। लेकिन 70 प्रतिशत महिलाओं को इस बात की जानकारी नहीं होती कि वे पीसीओडी से पीड़ित हैं। वहीं इस मौके पर कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉयरेक्टर मल्लिकाअर्जुन बीपी ने कहा कि पीसीओएस किसी भी उम्र में हो सकता है।

समस्या होने पर सबसे पहले स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह जरुर लेनी चाहिए लेकिन इन सबके अलावा आपको अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव करना बहुत जरूरी है। वहीं डॉ. रोली मिश्रा ने भी ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार रखे।

उन्होंने बताया कि बाहर के डिब्बाबंद खाने से परहेज करना चाहिए। मीठी चीजों का भी ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए। छोटे-छोटे मील खाएं। वजन में कंट्रोल रखें। साथ ही योग और सैर को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। तनाव से दूर रहें।

अपनी लाइफस्टाइल को एक बार हेल्दी करने से सारी बीमारी अपने आप ही दूर हो जाएगी। कार्यक्रम के दौरान डीन डॉ. पुष्पेंद्र कुमार जैन, अंकिता त्रिपाठी सहित कॉलेज के अनेक अनेक छात्र और लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button