आम मुद्दे
Trending

जेवर में भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित की, ब्राह्मण समाज में भड़का रोष

भगवान परशुराम की मूर्ति को तोड़ने के पीछे किस की साजिश पंडित R.D.SHARMA राष्ट्रीय अध्यक्ष जागरूक ब्राह्मण महासंघ

रफ्तार टुडे । ग्रेटर नोएडा के दनकौर के गांव दलेलगढ़ में भगवान परशुराम की मूर्ति को तोड़ दिया यह खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली हजारों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने दलेलगढ़ घटनास्थल पर पहुंचे दलेलगढ़ गांव गुर्जर में ब्राह्मणों का सम्मिलित गांव है दोनों ही समुदायों में बहुत अच्छा सद्भाव है फिर ऐसे कौन असामाजिक तत्व हैं जिन्होंने रात के अंधेरे में भगवान परशुराम की मूर्ति को तोड़ दिया।

भगवान परशुराम की मूर्ति को तोड़ने की घटना के बाद जैसे ही यह खबर पूरे जिले गौतम बुध नगर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया फेसबुक से फैली वैसे ही राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आर डी शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ ग्रेटर नोएडा पहुंचे और उन्होंने कहा ऐसा लगता है कुछ राजनीतिक लोग किसी साजिश के तहत दोनों समुदायों में जहर घोलने का काम कर रहे हैं लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे और जिन भी अपराधियों ने हमारे इष्ट देव भगवान परशुराम जी की मूर्ति को तोड़ा है उन लोगों को बख्शा नहीं जाएगा अपने बयान में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा अभी चुनाव होकर निपटे हैं और चुनावों में गुर्जर समाज और ब्राह्मण समाज ने एकमुश्त होकर मतदान किया है कहीं कोई मतभेद दोनों समाजों में नहीं है दोनों समाजों का जो प्यार है कुछ राजनीतिक साजिश करने वाले लोग दोनों समुदायों को आपस में लड़ाना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।

मै पंडित R.D.SHARMA पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर आलोक सिंह जी से यह मांग करता हूं किस की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और किसी भी कीमत पर समाज में जहर खोलने वाले अपराधियों को बक्सा ना जाए। यदि 3 दिन के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ कलेक्ट्रेट गौतम बुध नगर पर धरना देने पर मजबूर हो जाएगा और मैं क्षेत्र के सभी प्रतिशत लोगों से कहना चाहता हूं की तत्काल धार्मिक स्थल का पुनर्निर्माण कराया जाए और भगवान परशुराम की मूर्ति दोबारा प्रतिष्ठित की जाए।

क्षेत्र के कुछ लोगों ने बताया कि के आसपास के गांव के लोग जैसे बिलासपुर, देवटा, चीती, नवादा, ईसेपुर, दनकौर, हथेवा, लडपुरा, सलेमपुर के लोगों ने भारी संख्या में यहां आकर आक्रोश व्यक्त किया है अब जिम्मेवारी गौतम बुध नगर के प्रशासन की है कि वह 3 दिन के अंदर अपराधियों को जेल के शिकंजे के पीछे डालें और गुर्जर, ब्राह्मण समाज में जहर घोलने जिन लोगों ने यह राजनैतिक साजिश की है उसका पर्दाफाश किया जाए।

Related Articles

Back to top button