देशप्रदेश

JNU administration warns of cancellation citing disturbance of peace | जेएनयू प्रशासन ने शांति बिगड़ने का हवाला देते हुए रद्द करने की दी चेतावनी

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जेएनयूएसयू छात्र संघ के छात्रों के एक ग्रुप ने शनिवार रात को राम के नाम फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए एक पैम्फलेट जारी किया है। छात्रों के ग्रुप ने टेफलास बिल्डिंग में रात 9.30 बजे इसकी स्कीनिंग की बात कही है। लेकिन जेएनयू प्रशासन का कहना है कि इस तरह की गतिविधि से कैंपस में सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है। फिल्म की स्क्रीनिंग से जेएनयू कैंपस की शांति बिगड़ सकती है। इस संबंध में जेएनयू रजिस्ट्रार प्रोफेसर रविकेश कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को लेकर कोई भी अनुमति नहीं ली गई है।

इस तरह के कार्यक्रम से विश्वविद्यालय का शांतिपूर्ण माहौल बिगड़ सकता है। साथ ही तत्काल कार्यक्रम को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियम अनुसार सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी। डाक्यूमेंट्री को लेकर विवाद: जेएनयू प्रशासन ने सख्त हिदायत देते हुए छात्रों से कहा है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के कार्यक्रम को तुरंत रद्द किया जाए। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जेएनयू प्रशासन इस स्कीनिंग से बिल्कुल ही सहमत नहीं है। वहीं छात्रों के एक ग्रुप ने पैंम्फलेट बांटकर स्क्रीनिंग की जानकारी दी है। बता दें कि जेएनयू में अक्सर छात्र संगठनों के बीच विवाद सामने आता है। बामपंथी छात्र संगठन फिल्म की स्क्रीनिंग पर बवाल खड़ा कर सकते हैं। आपसी विवाद की वजह से कैंपस की शांति बिगड़ सकती है। यही वजह है कि कार्यक्रम को रद्द करने की हिदायत छात्रों को दी गई है। इस कार्यक्रम के लिए छात्रों ने पहले से परमिशन की नहीं ली है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button