MLA Noida News : "कश्मीर से खत्म होगा आतंक और आतंकी राष्ट्र का नामोनिशान!, नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कांग्रेस को ठहराया ज़िम्मेदार, बोले- मोदी राज में अब हर गोली का मिलेगा करारा जवाब"

नोएडा, रफ़्तार टुडे।
देश की राजनीति में इस समय आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा एक बार फिर से सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले ने देशवासियों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले को लेकर जहां आम जनता में आक्रोश है, वहीं राजनीतिक हलकों में भी बयानबाज़ी तेज हो गई है। इसी क्रम में नोएडा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक और उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है और कश्मीर की स्थिति के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है।
विधायक पंकज सिंह ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि कश्मीर में जो हालात आज देखने को मिल रहे हैं, वह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की ढुलमुल और आतंकवाद-समर्थक नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश की सत्ता पर काबिज रहते हुए न सिर्फ आतंकवाद को नजरअंदाज किया बल्कि कभी-कभी तो उनके प्रति नरम रुख अपनाकर उन्हें बढ़ावा भी दिया। पंकज सिंह का कहना था कि कांग्रेस ने जिस धरती को ‘जन्नत’ कहा जाना चाहिए था, उसे ‘बारूद का ढेर’ बना दिया और अब उसकी सियासी विरासत देश को भुगतनी पड़ रही है।
विधायक ने कहा कि जब देश संकट में हो, जब हमारे जवान शहीद हो रहे हों, तब विपक्ष का ऐसा व्यवहार बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह रवैया न सिर्फ शहीदों का अपमान है, बल्कि देश की सुरक्षा को खतरे में डालने वाला है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है, जिसमें किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
पंकज सिंह ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, उससे अब पाकिस्तान जैसे आतंकी राष्ट्र की भी नींव हिलने लगी है। मोदी सरकार का स्पष्ट संदेश है—“भारत अब चुप नहीं बैठेगा, अब हमला होगा तो जवाब दुगना मिलेगा।” उन्होंने कहा कि अब आतंकवादियों को पनाह देने वालों को भी छोड़ा नहीं जाएगा। चाहे वह सीमा पार हो या देश के भीतर—जो भी देश की अखंडता के खिलाफ खड़ा होगा, उसे मिटा दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के चलते सेना को अब पूरी छूट है और इसी का परिणाम है कि अब हर आतंकी हमले का जवाब गोली से दिया जा रहा है। भारतीय सेना अब पीछे हटने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जिस नीति को अपनाया है वह न केवल देश की रक्षा करती है बल्कि वैश्विक मंच पर भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित करती है।
पंकज सिंह ने यह भी कहा कि यह वक्त एकजुटता का है, राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित की बात करने का है। उन्होंने विपक्षी दलों को चेतावनी दी कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में राजनीति न करें वरना जनता सब देख रही है और समय आने पर करारा जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के फैसलों से अब घाटी में हालात तेजी से बदल रहे हैं। धारा 370 को हटाकर सरकार ने आतंकवाद के लिए तैयार ज़मीन को खत्म किया है और अब वहां विकास की धारा बह रही है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि पूरे देश की है और हम सबको एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना होगा।
पंकज सिंह ने अंत में स्पष्ट किया कि कांग्रेस और उसके जैसे दलों की नीतियों की वजह से ही भारत को दशकों तक आतंक का सामना करना पड़ा, लेकिन अब वक्त बदल चुका है। अब भारत आतंक के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जिस मजबूत नेतृत्व की भारत को ज़रूरत थी, वह आज देश के पास है। अब न कोई पाकिस्तान की धमकी से डरता है, न ही आतंकी हमलों से। हर जवान की शहादत का बदला लिया जाएगा और आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा।
#NoidaNews #PankajSingh #MLAPankajSingh #BJPUttarPradesh #BJPNoida #ModiHaiToMumkinHai #KashmirNews #PahalgamAttack #CongressExposed #ModiGovernment #IndianArmy #SurgicalStrike #TerrorismFreeIndia #PakistanTerroristNation #IndiaAgainstTerror #NationalSecurity #BharatFirst #StopTerrorism #OneIndia #IndiaUnited #PMModi #BJPNeta #RaftarToday #BreakingNews #NoidaPolitics #UPPolitics #देश_के_लिए_मोदी #कश्मीर_में_शांति #भारत_विरोधियों_से_सावधान #मोदी_की_नीति_साफ_है
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें:
Raftar Today WhatsApp Channel
Follow the Raftar Today channel on Twitter (X):
Raftar Today (@RaftarToday)