देशप्रदेश

Kejriwal said- Ram did not kill any person but adharma | केजरीवाल ने कहा- राम ने किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि अधर्म का वध किया था

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को विजयादशमी के महापर्व पर चांदनी चौक स्थित लालकिला के पास लव-कुश रामलीला कमेटी की तरफ से आयोजित रावण दहन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के प्रतिक पुतले पर तीर चलाकर उनका दहन किया और प्रभु श्रीराम की आरती में भी शामिल हुए। इस अवसर पर केजरीवाल ने कहा कि प्रभु श्रीरामचंद्र जी ने किसी व्यक्ति विशेष का वध नहीं किया, बल्कि यह अधर्म पर धर्म की जीत है।

कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शॉल ओढ़ाई और पटका व पगड़ी पहनाई। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने अरविंद केजरीवाल को राम दरबार, एक तलवार और एक गदा भी सप्रेम भेंट किया गया। रामलीला कमेटी ने रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का प्रतिक के रूप में 30 फीट ऊंचा पुतला बनाया था। दिल्ली में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पुतले में पटाखों का इस्तेमाल नहीं किया गया था, ताकि वायु प्रदूषण न हो सके। अंत मेंअरविंद केजरीवाल ने रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के प्रतिक रूपी पुतले पर तीर चलाकर उनका दहन किया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने दशहरे के अवसर पर अधर्म के ऊपर धर्म की जीत के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलीला में रावण का प्रभु श्रीरामचंद्र जी ने वध किया। वो किसी व्यक्ति विशेष वध नहीं है। वह एक तरह से अधर्म के ऊपर धर्म की जीत है और अधर्म का नाश है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button