देशप्रदेश

list of 13 most wanted miscreants of haryana released the person giving information will get a reward of up to five lakhs | हरियाणा पुलिस ने जारी की 13 मोस्ट वांटेड बदमाशों की सूची, सूचना देने वाले को 5 लाख तक मिलेंगे

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • List Of 13 Most Wanted Miscreants Of Haryana Released The Person Giving Information Will Get A Reward Of Up To Five Lakhs

रोहतक32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हरियाणा पुलिस द्वारा जारी मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची। - Dainik Bhaskar

हरियाणा पुलिस द्वारा जारी मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची।

हरियाणा में इन दिनों क्राइम ग्राफ अपने चरम पर है। आए दिन नई-नई गैंग उभर कर सामने आ रही हैं। दहशत फैलाने, अपराध की दुनिया में अपना नाम कमाने, हत्या, लूट, डकैती सहित तमाम बड़ी वारदातों को अंजाम देने लिए नई- उम्र के युवा खूंखार अपराधी बन रहे हैं। इन बदमाशों को ट्रेनिंग देने, पनाह देने समेत अन्य हर प्रकार का सरंक्षण देने वाले फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है। इसलिए अब हरियाणा पुलिस ने 13 ऐसे मोस्ट वांटेड बदमाशों की सूची जारी की है, जिन्हें पकड़वाने पर 5 लाख तक का इनाम मिल सकता है। पुलिस के मुताबिक, मोस्ट वांटेड के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम की राशि दी जाएगी और सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता व उसकी पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी।

झज्ज पुलिस के जरिए जारी हुई सूची

झज्जर पुलिस ने 13 मोस्टवांटेड बदमाशों की सूची जारी की है। जिन पर 5 लाख रुपए तक का इनाम रखा हुआ है। झज्जर के एसपी वसीम अकरम ने कहा कि इनाम घोषित होने के बाद मोस्ट वांटेड आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाकर कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मोस्ट वांटेड के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम की राशि दी जाएगी व सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता व उसकी पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी।

इन बदमाशों पर किया गया इनाम घोषित

1. मेनपाल निवासी बादली पर 5,00,000 (पांच लाख) रुपए का इनाम रखा गया है।

2. सुरेंद्र उर्फ चीता निवासी निर्जन जिला जींद पर 50,000 (पचास हजार) का इनाम घोषित किया गया है।

3. जगबीर उर्फ बच्ची निवासी गांव इस्सरहेड़ी जिला झज्जर पर 10,000 (दस हजार) रुपए का इनाम रखा गया है।

4. जितेंद्र निवासी ग्वालिसन जिला झज्जर को पकड़ने के लिए 10,000 (दस हजार) रुपए का इनाम रखा गया है।

5. रवि निवासी गांव घेवरा थाना कंझावला दिल्ली को पकड़ने के लिए 50,000 (पचास हजार) रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

6. अजय निवासी गांव आसौदा जिला झज्जर को पकड़ने के लिए 2,00,000 (दो लाख) रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

7. शीशपाल उर्फ संतोष भारती निवासी दक्षिणी जिला बदायूं यूपी हाल महंत भारती ग्रुप कपिल मुनि आश्रम फतेहपुरी झज्जर को पकड़ने के लिए 50000 (पचास हजार) रुपए का इनाम रखा गया है।

8. दीपक उर्फ यूवी निवासी गांव दहकोरा जिला पर 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

9. हिमांशु उर्फ भाऊ निवासी गांव रिटोली जिला रोहतक को पकड़ने के लिए 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

10. परमिंदर उर्फ चीमा गांव मातन जिला झज्जर पर 25000 रुपए का इनाम रखा गया है।

11. साहिल उर्फ हंटर निवासी गांव दादरी तोए जिला झज्जर पर 50000 रुपए का इनाम रखा गया है।

12. सुमित निवासी गांव डीघल जिला झज्जर को पकड़ने के लिए 25000 रुपए का इनाम रखा गया है।

13. अनूप निवासी गांव चिनौत जिला हिसार पर 25000 रुपए का इनाम रखा गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button