आम मुद्दे

गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा और नोएडा विधायक पंकज सिंह ने 6 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया

नोएडा, रफ्तार टुडे। गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेष षर्मा एवं माननीय विधायक श्री पंकज सिंह जी के द्वारा नोएडा प्राधिकरण से कराये गये विकास कार्यो का किया शिलान्यास। जिसमे माननीय सांसद जी ने कहा कि हम क्षेत्र के विकास के लिए व सैक्टर में होने वाली सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है और सैक्टरों का विकास कार्य बडी तेजी से करायेगे।

नोएडा के विधायक पंकज सिंह द्वारा संबोधन में कहा गया कि पूर्व में जिन-जिन कार्यो प्राधिकरण को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था। आज उनमें से कई कार्यो का शिलान्यास हो रहा है। जबसे उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार आई है तभी से विकास कार्यो में गति आई है। हमन पूर्ण विष्वास के साथ कह सकते है कि नोएडा का चहुमुखी विकास हो रहा है, जिनमे रोड, पार्को, पगडंडियों, जिम का उद्घाटन हो रहा है। जिस तरह से सभी आर. डब्लयु.ए. सहयोग कर रही है उतनी ही जल्दी हम सभी सैक्टरों का विकास कार्य कराते रहेगे और सभी आये हुए प्राधिकरण के आधिकारियों का एवं आये पार्टी के कार्यकर्ताओं का एवं आर. डब्लयु.ए. के पदाधिकारियों का हार्दिक अभिनन्दन करते है।

सैक्टर 52, नोएडा में सड़को के सुन्दरीकरण कार्य के अन्तर्गत सैक्टर 52 की आन्तरिक सहयोग पर बी.सी. कराने का कार्य अनुमानित लागत 245.08 लाख ।

सैक्टर 70, नोएडा में सड़को के सुंदरीकरण कार्य (सैक्टर 70 में 24 व 18 मीटर चौडी सडको को सैक्षन के अनुरूप चौडा करने एवं पटरियों पर सी0सी0 पेवर ब्लाक लगाने का कार्य अनुमानित लागत 249.91 लाख।

श्रमिक कुंज सैक्टर 66, नोएडा में भवन अनुरक्षण कार्य के अन्तर्गत सैक्टर 66 स्थित श्रमिक कुंज भवनों की बाहय दीवारी पर प्लास्टर एवं षौचालय स्नानघर की मरम्मत कराने कार्य लागत 174.45 व सडको के अनुरक्षण कार्य के अन्तर्गत सैक्टर 66 के 5 प्रतिषत आबादी भूखण्ड पाकेट एम ब्लाक में सी.सी. पेवमेन्ट नालियांे की मरम्मत पुलियों को ऊंचा करने एवं एसएफआरसी कवर लगाने का कार्य अनुमानित लागत 69.27 लाख।

सैक्टर 22 नोएडा में नालियों के अनुरक्षण कार्य सैक्टर 22 के ए ब्लाक क्षतिग्रस्त सी.सी. पेवमेन्ट नालियों की मरम्मत , पुलियों को ऊंचा करने एवं एनएस जाल लगाने के कार्य लागत 94.56 लाख व नाली अनुरक्षण कार्य सैक्टर 22 के बी व सी ब्लाक के मध्य मार्ग में षिवम बिल्डर्स एवं मदर डेरी के सामने वाली रोड पर नाली मरम्मत , पुलियों को ऊंचा करने एवं सडक की पटरियों पर सी.सी. पेबर ब्लाक लगाने का कार्य अनुमानित लागत 102.88 लाख।

इस कार्यक्रम में उपस्थित फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र षर्मा, जुगराज चौहान, पूनम सिंह, संजय बाली (सांसद प्रतिनिधि), रोहित कुमार, विनोद षर्मा, डिम्पल आनन्द, गणेष जाटव, उमेष त्यागी, चन्दगीराम यादव, पंकज झा, गोपाल गौड, अषोक मिश्रा, बब्लू यादव, नरेष राणा आर.डब्ल्युए अध्यक्ष सैक्टर 70, बी. पी. षर्मा आर.डब्ल्युए. अध्यक्ष सैक्टर 66, अंजलि सचदेवा, महासचिव आर. डब्ल्यु.ए. सैक्टर 52, मदन षर्मा आर. डब्लयु. ए. अध्यक्ष सैक्टर 22, रमेष षेखर, प्रतुल पाण्डेय, बी.एस. रावत, लक्ष्मण ध्यानी, रवि विष्वकर्मा आदि नोएडा प्राधिकरण के पदाधिकरी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button