देशप्रदेश

Medical college workers fired, burnt the effigy of the government, sloganeering by blocking the road in front of the OPD gate of the hospital | नौकरी से निकाले मेडिकल कॉलेज कर्मियों ने सरकार का पुतला फूंका, अस्पताल की ओपीडी गेट के सामने सड़क जाम कर की नारेबाजी

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Faridabad
  • Medical College Workers Fired, Burnt The Effigy Of The Government, Sloganeering By Blocking The Road In Front Of The OPD Gate Of The Hospital

फरीदकोट2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • बहाली के आश्वासन के 6 दिन बाद भी पत्र जारी न होने पर जताया रोष

नौकरी से निकाले गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट के कोविड-19 कर्मियों ने ओपीडी गेट के बाहर 2 घंटे रोड जाम कर पंजाब सरकार का पुतला फूंका। नर्सिंग स्टाफ अध्यक्ष रघबीर सिंह ने बताया कि फरीदकोट में धरना चलते 42 दिन हो गए हैं, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही। गुरु नानक अस्पताल अमृतसर, सिविल अस्पताल जलालाबाद, गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल फरीदकोट के सभी कोरोना कर्मचारियों की 23 अक्टूबर को डॉ. राज कुमार वेरका से मीटिंग हुई थी। उन्होंने विश्वास दिलाया था कि 2 दिन में निकाले गए कर्मचारियों को नौकरियों पर बहाल करने के लिए लिखित रूप में पत्र जारी किया जाएगा, पर 6 दिन बाद भी पत्र जारी नहीं हुआ। मेडिकल प्रशासन हमें बहाल नहीं कर रहा।

मेडिकल प्रशासन से बात करने पर अधिकारी कहते हैं कि आप समाज सेवा के अधीन काम कर सकते हो लेकिन वेतन की जिम्मेदारी मेडिकल प्रशासन की नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इससे तंग आ कर्मचारियों ने डॉ. राज कुमार वेरका की कोठी के सामने शांतमयी धरना लगाया हुआ है। बहाल लिखित लेटर जारी होने तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने मांग की कि कोरोना योद्धाओं के विरुद्ध निकाली चिट्ठी रद्द कर रेगुलर सेवाओं पर बहाल किया जाए। मांग पूरी न की तो संघर्ष तेज करेंगे। इस मौके गुरविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, प्रदीप सिंह, दलीप सिंह, तेजा सिंह, नछत्तर सिंह, हरपाल सिंह, सोमनाथ अरोड़ा, सुखचैन सिंह, प्रेम चावला, वीर इंद्रजीत सिंह पुरी, जतिंदर कुमार आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button