देशप्रदेश

Multinational company CEO assaulted in Delhi, accused was released from jail only a month ago | दिल्ली में मल्टीनेशनल कंपनी के CEO के साथ मारपीट, एक महीने पहले ही आरोपी छूट था जेल से


नई दिल्लीएक घंटा पहले

गर्लफ्रेंड को मंहगे गिफ्ट देने के चक्कर में शुभम नामक के एक युवक ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर दिल्ली के सरोजिनी नगर इलाके में लूटपाट की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की पहचान आरके पुरम निवासी शुभम (20), निजामुद्दीन निवासी आसिफ (19) और जामिया नगर निवासी मोहम्मद शरीफुल मुल्ला (41) के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने शुभम को उसके दो साथियों के साथ सरोजिनी नगर इलाके में लूट की स्कूटी चलाते हुए पकड़ा।

रूठी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए घटना को दिया अंजाम

मुख्य आरोपी शुभम ने अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया, क्योंकि वह उससे रूठी हुई थी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने शुभम नाम के अपराधियों के करीब 150 डॉक्यूमेंट चेक किए और आरोपियों की पहचान की। इससे पहले शुभम के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, आसिफ और मुल्ला के खिलाफ तीन-तीन मामले दर्ज हैं। उनके पास से दो स्कूटर, एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, कपड़े, जूते, बैग और एक कलाई घड़ी बरामद हुई।

नवंबर में ही जेल से छूटा था मुख्य आरोपी

पूछताछ में शुभम ने खुलासा किया कि उसे जुलाई में सरोजिनी नगर इलाके से मोबाइल फोन छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और नवंबर में छोड़ दिया गया था। पुलिस ने कहा कि जेल में उसकी दोस्ती आसिफ से हुई थी और जब वह बाहर आया तो फिर उससे मिला।

मल्टीनेशनल कंपनी के CEO को बनाया निशाना

पुलिस के मुताबिक सरोजनी नगर के रहने वाले आदित्य कुमार ने चोरी को लेकर मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई। कुमार पीतमपुरा में एक मल्टीनेशनल कंपनी के CEO हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जब वह अपने घर में अकेले थे तो कुछ लोगों ने उसके दरवाजे की घंटी बजाई। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो वो पिस्तौल दिखाकर जबरदस्ती अंदर घुस गए।

पीड़ित के साथ मारपीट करने के बाद रस्सी से बांधा

पीड़ित कुमार के मुताबिक बदमाशों ने घर में घुसते ही पीटना शुरू कर दिया। जब विरोध किया तो उन्हें रस्सी से बांध दिया और उनका लैपटॉप, मोबाइल फोन, कपड़े, जैकेट, जूते, कलाई घड़ी से भरा बैग और स्कूटर लेकर भाग गए। कुमार ने बताया कि कुछ समय बाद जब उन्होंने खुद को खोला फिर लैपटॉप से फेसबुक के जरिए कॉल कर अपने रिश्तेदारों को बुलाया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button