Ryan International School News : राष्ट्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में रायन इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, मिशिका कांडपाल और साक्षी चौधरी ने जीते पदक
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। हरियाणा के ऋषिकुल विद्यापीठ, सोनीपत में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता (14-17 अक्टूबर 2025) में देशभर से विभिन्न जोन की शीर्ष टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में रायन इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
मिशिका कांडपाल ने मिक्स्ड डबल्स में जीता स्वर्ण पदक
इस प्रतियोगिता में अंडर-17 मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले में मिशिका कांडपाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। उनका प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में सराहनीय रहा, और उन्होंने अपने खेल कौशल से सभी का दिल जीता। मिशिका की इस उपलब्धि ने उन्हें स्कूल के खेल इतिहास में एक नया मुकाम दिलाया।
साक्षी चौधरी ने व्यक्तिगत प्रतियोगिता में जीता रजत पदक
वहीं, साक्षी चौधरी ने व्यक्तिगत प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर अपनी योग्यता और मेहनत का परिचय दिया। उनके प्रदर्शन ने दिखाया कि कैसे समर्पण और कठिन परिश्रम से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। साक्षी ने इस उपलब्धि के साथ खुद को राष्ट्रीय स्तर पर एक उभरती हुई खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया।
टीम इवेंट में भी जीते कांस्य पदक
सिर्फ व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में ही नहीं, बल्कि अंडर-17 बालिका टीम इवेंट में भी मिशिका कांडपाल और साक्षी चौधरी ने दमदार प्रदर्शन किया। दोनों ने टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतकर अपनी टीम को गौरवान्वित किया। इस जीत से रायन इंटरनेशनल स्कूल की प्रतिष्ठा और बढ़ी है।
प्रधानाचार्या ने दी विद्यार्थियों को बधाई
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा सिंह ने इन युवाओं की उपलब्धियों पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया। मैं मिशिका कांडपाल और साक्षी चौधरी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।” प्रधानाचार्या ने यह भी कहा कि इन खिलाडियों की मेहनत और समर्पण ने रायन इंटरनेशनल स्कूल को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।
टैग्स #RyanInternationalSchool #GreaterNoida #CBSENationalTennis #MishikaKandpal #SakshiChaudhary #TennisChampions #NationalLevelTennis #RaftarToday #SportsAchievement #TennisStars
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)