प्रशासनगौतमबुद्ध नगरपुलिस

Bhumafia News : "अब भू-माफियाओं की खैर नहीं!, DM मनीष वर्मा का बड़ा ऐलान, अवैध कब्जों पर चलेगा बुलडोजर, ग्राम सभा की जमीन पर प्लॉटिंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई"

गौतमबुद्ध नगर | Raftar Today
जिले में भूमाफियाओं के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को लागू करने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बड़ा सख्त रुख अपनाया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “अब जिले में अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने भू-माफियाओं के खिलाफ व्यापक कार्रवाई का ऐलान करते हुए संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए।


भू-माफियाओं की होगी पहचान, पुराने मामलों की स्कूटनी के आदेश

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों (SDM) और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अब तक की कार्रवाई की समीक्षा करें और पुराने भू-माफियाओं की फिर से स्कूटनी करें। उन्होंने यह भी कहा कि “अब तक जिन पर कार्रवाई नहीं हो सकी है, उन पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।”

डीएम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि किसी स्थान पर अवैध कब्जे या निर्माण की सूचना मिलती है, तो एसडीएम, पुलिस और प्राधिकरण की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुंचे और कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे।


ग्राम सभा की ज़मीन पर अवैध प्लॉटिंग का खुलासा, कई भू-माफिया चिन्हित

बैठक में एक महत्वपूर्ण मामला ग्राम सौहरखा जाहिदाबाद का सामने आया, जहां ग्राम सभा की भूमि पर अवैध प्लॉटिंग कर भोले-भाले लोगों को फर्जी प्लॉट बेचने का घिनौना खेल चल रहा था। जिलाधिकारी ने इस मामले में शामिल भू-माफियाओं की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध करने के साथ ही कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

इन भूमाफियाओं के नाम चिन्हित किए गए हैं –

  • बबलू पुत्र देवपाल
  • संदीप यादव पुत्र प्रेम सिंह
  • देवेन्द्र पुत्र डालचंद (निवासी तिगरी)
  • शेरपाल पुत्र लक्ष्मण (निवासी बहलोलपुर)
  • बिजेंद्र पुत्र झगडू (निवासी हैवतपुर)

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि “इन सभी के खिलाफ तुरंत कठोर कार्रवाई करें और इसकी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें।


जिला प्रशासन का वृहद अभियान – अवैध निर्माण होगा ध्वस्त, कोई रियायत नहीं

जिलाधिकारी ने बैठक में ऐलान किया कि तहसील प्रशासन, प्राधिकरण और पुलिस एकजुट होकर भू-माफियाओं के खिलाफ जिलेभर में वृहद अभियान चलाएंगे। यह अभियान सुनियोजित ढंग से अवैध कब्जों को हटाने और प्लॉटिंग माफियाओं को नकेल कसने के लिए होगा।

उन्होंने कहा, “अब कोई भी अधिकारी भू-माफियाओं के दबाव में आकर ढिलाई न बरते। कानून सबके लिए बराबर है।” डीएम के इस तेवर से साफ है कि भूमाफिया के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड में है।


बैठक में प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस समीक्षा बैठक में प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:

  • अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे
  • अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार
  • उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा
  • उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव
  • डिप्टी कलेक्टर विवेक भदोरिया
  • नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र
    इन सभी अधिकारियों को क्षेत्रवार जिम्मेदारियां दी गईं और संवेदनशील गांवों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

DM की कार्रवाई के पीछे है सीएम योगी की मंशा

प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही भू-माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का एलान कर चुके हैं। डीएम मनीष वर्मा की यह कार्रवाई उसी दिशा में एक मजबूत कदम है। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कई जिलों में भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाइयाँ की हैं, जिसमें दर्जनों अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है।


आम जनता को भी अब मिलेगा न्याय, फर्जीवाड़ा करने वालों की खैर नहीं

जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को भी अवैध प्लॉटिंग या कब्जे की जानकारी है, तो वह तत्काल प्रशासन को सूचित करे। अब ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई होगी और पीड़ितों को पूरा न्याय दिलाया जाएगा।


रफ़्तार टुडे की राय: भू-माफिया मुक्त गौतमबुद्ध नगर की ओर एक बड़ा कदम

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की इस पहल से गौतमबुद्ध नगर जिले में व्याप्त भूमाफियागिरी पर लगाम लगने की उम्मीद है। यदि प्रशासन इसी सख्ती और समन्वय के साथ कार्रवाई करता रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब जिले को भू-माफिया मुक्त घोषित किया जा सके।


#RaftarToday #GreaterNoida #NoidaNews #BulldozerAction #Bhoomafia #YogiSarkar #GautamBuddhaNagar #SDMAction #DMManishVerma #AntiMafiaTaskForce #IllegalPlotting #LandScam #UPGovernment #BhoomafiyaParBulldozer #LawAndOrder #DistrictAdministration #NoidaCrime #IllegalLandDealers #Tigri #Soharka #Jahiddabad #YogiModel #AvedhKabza #GramsabhaLand #उत्तर_प्रदेश_सरकार #भू_माफिया_मुक्त_जिला #RaftarNewsUpdates


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें –
Raftar Today WhatsApp Channel

Follow us on Twitter (X):
Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button