आम मुद्देताजातरीन

Noida News: ग्रेटर नोएडा में पूर्व #Army आग से बचाया, अति सराहनीय कार्य के लिए अशोक बलियान जी हुए सम्मानित

JLL कम्पनी में कर रहे हैं काम, पैरामाउंट गोल्फ फारेस्टे में रहते है, उन्होंने तुरंत फायर हाइड्रैंट को खोलकर ख़ुद ही होस पाइप को जोड़ा और तुरंत आग को बुझाने में लग गये, थोड़ी देर बाद सिक्योरिटी के गायर्ड्स भी वहां आ गये, काफ़ी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पा लिया गया

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। अशोक बलियान जी, पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी (विला न E364) ने दिनांक २० मई को अदम्य साहस का परिचय देते हुए सोसाइटी में आग बुझाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। आप को बता दे कि अचानक टावर डी के पास भीषण आग लगी थी और वो वहाँ पर इवनिंग वाक पर निकले थे । जब उन्होंने देखा कि आग लग रही है तो उन्होंने तुरंत फायर हाइड्रैंट को खोलकर ख़ुद ही होस पाइप को जोड़ा और तुरंत आग को बुझाने में लग गये । थोड़ी देर बाद सिक्योरिटी के गायर्ड्स भी वहां आ गये । काफ़ी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पा लिया गया ।
घटना के दौरान अशोक बालियाँ जी की उंगलियो में भी चोटें आई । रामकुमार जी उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए और उनका उपचार करवाया ।


यह पहली बार नहीं है जब श्री बलियान जी ने ऐसा साहसिक कदम उठाया है। इससे पहले भी दीपावली के समय सोसाइटी के टावर C में आग लगने पर उन्होंने बेमिसाल कार्य किया था और आग पर काबू पाया था।

श्री अशोक बलियान जी की इस बहादुरी और निस्वार्थ सेवा के लिए समस्त समाज ने उनकी बहुत प्रशंसा की है। इस प्रकार के कार्य समाज में एक मिसाल कायम करते हैं और दूसरों को प्रेरित करते हैं। उनके इस योगदान के लिए हम सभी कृतज्ञ हैं। श्री बलियान जी को शानदार कार्य के लिए सलाम।

Related Articles

Back to top button