Uncategorized

Noida News: हिंडन डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों की आयी शामत, 350 कालोनाेाइजरों को ग्रेटर नोएडा व नोएडा प्राधिकरण ने भेजा नोटिस, अब बाबा का बुल्डोजर चलने का डर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट रफ़्तार टुडे। हिंडन के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वाले कालोनाेाइजरों की शामत आ गयी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को उसके एरिया में बिना सूचना के अवैध निर्माण कराने वालों पर प्राधिकरण ने कार्रवाई और तेज कर दी है।

अवैध निर्माण तुरंत हटाने के दिए निर्देश
प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को तुरंत हटाने के निर्देश दिए है। अगर समय रहते कार्य रोका नही गया तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरु करेगा। ग्रेटर नोएडा मे बिल्डर अवैध तरीके से मकान बनाकर लोगों को बेच रहे है। लोगों को अवैध होने की जानकारी प्राधिकरण की कार्रवाई के बाद पता चलती है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अभियान चलाकर चल रहे अवैध निर्माण को तोड़ने के निर्देश दिए हैं। ध्वस्तीकरण से पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण करने वाले लगभग 350 लोगों को धारा 10 के अंतर्गत नोटिस जारी की है, जिसमें अवैध निर्माण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

डूब क्षेत्र की जमीन पर चल रहा अवैध निर्माण हिंडन किनारे डूब क्षेत्र में हैबतपुर की जमीन पर लगभग 176 अवैध निर्माण करने वाले भी शामिल हैं। बची हुए नोटिस सुनपुरा गांव के हैं। इससे पहले भी कई गांवों में अवैध निर्माण करने पर प्राधिकरण की तरफ से नोटिस जारी कर कार्रवाई की गई है। अधिसूचित एरिया में किसी को भी निर्माण करने की अनुमति नहीं है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button