नोएडा, रफ़्तार टुडे। श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा द्वारा आयोजित रामलीला और विजयादशमी महोत्सव इस वर्ष भी 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक नोएडा स्टेडियम सैक्टर 21ए में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले 39 वर्षों से रामलीला का मंचन नोएडा में प्राधिकरण और प्रशासन के सहयोग से सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
इस वर्ष का रामलीला मंचन खास होगा क्योंकि इसमें दिल्ली और मुंबई के प्रसिद्ध टीवी और फिल्म कलाकार भाग लेंगे। 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन रावण, कुंभकरण, और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा, जिनकी ऊंचाई क्रमशः 100 फीट, 90 फीट, और 80 फीट होगी। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी और आकर्षक लाइट शो भी देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर को सायं 7 बजे गणेश पूजन के साथ होगी। इस आयोजन में गौतमबुद्धनगर सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में रामलीला का शुभारंभ किया जाएगा।
6 अक्टूबर को भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली जाएगी, जो दोपहर 3 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर, सैक्टर 19 से प्रारंभ होकर विभिन्न सैक्टरों से होते हुए रात 8 बजे रामलीला मैदान, सैक्टर 21ए पहुंचेगी। बारात में भव्य झांकियां, ढोल-नगाड़े, और रथ शामिल होंगे।
रामलीला मंचन के लिए विशेष 3D इफेक्ट्स और आकर्षक सेट डिज़ाइन तैयार की गई है, जिसमें जंगल, पहाड़, और किला जैसे दृश्य दर्शाए जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मी, और स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। इसके साथ ही खाने-पीने के स्टॉल, झूले, सर्कस, और फायर क्रैकर शो का भी आयोजन किया जाएगा।
13 अक्टूबर को भरत मिलाप और डांडिया के साथ इस वर्ष के कार्यक्रमों का समापन होगा।
प्रेस वार्ता के दौरान समिति के चेयरमैन डॉ. टी.एन. गोविल, अध्यक्ष टी.एन. चैरसिया, महासचिव संजय बाली, और अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग, रमेश कुमार, एस.के.एस. राणा, अनुज गुप्ता, राजीव गर्ग, वीरेश तिवारी, एस.के. सिंहल, डी.के. मित्तल, सुधीर पोरवाल, अतुल मित्तल, बी.के. मित्तल, एस.पी. जैन, सौरभ अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, अमिताभ गुप्ता, राजेष सिंह, सत्यनारायण गोयल, पंकज जिंदल, मित्रा शर्मा, विपिन बंसल, अनिल गुप्ता, विनय शर्मा, सौरभ गोविल, महेन्द्र कटारिया, राजीव अजमानी, केशव गंगल, अतुल वर्मा, तरुण राज, जतिन, रोहित श्रीवास्तव, पवनदीप सिंह, सुंदर सिंह राणा, एन. के अग्रवाल, पुनीत शुक्ला, प्रमोद रंगा, चन्द्रपाल सिंह, श्रेया चतुर्वेदी, विनोद शर्मा, सुनील कुमार आदि काफी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित रहें।
हैशटैग्स: #RaftarToday #Noida #RamLeela2024 #Dussehra #BharatMilaap #GreaterNoida #CulturalEvents #FestivalsInNoida #RamLeelaCommittee
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)