ताजातरीनप्रदेश

Omicron: Delhi Fortis Executive Director Said – New Variants Will Keep Coming, Need Not Panic, Be Cautious – ओमिक्रॉन: दिल्ली फोर्टिस के कार्यकारी निदेशक ने कहा- आते रहेंगे नए वेरिएंट, घबराने की नहीं सतर्क रहने की जरूरत

एएनआई, नई दिल्ली
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Fri, 03 Dec 2021 08:40 AM IST

सार

डॉ. सेठ ने कहा कि अगर हमें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं और कोरोना संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हैं तो हम खुद ही अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।

फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल के कार्यकारी निदेशक डॉ. अशोक सेठ
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली स्थित फोर्टिस एस्कोर्ट्स हर्ट इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक डॉ. अशोक सेठ ने कहा है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट आते रहेंगे। हमें घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन हमें सतर्क और सक्रिय रहना होगा।

उन्होंने कहा कि अगर हमें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं और कोरोना संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हैं तो हम खुद ही अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।

डॉ. अशोक सेठ ने आगे कहा, ”हालांकि यह अभी शुरुआत है तो अभी दक्षिण अफ्रीका और अन्य यूरोपीय देशों में संक्रमण के जो मामले मिल रहे हैं, उनमें ओमिक्रॉन संक्रमितों की हल्की तबियत खराब होती है। यहां कर्नाटक में दो मामले मिले हैं, जिनमें या तो हल्के लक्षण हैं या कोई लक्षण नहीं हैं।”

विस्तार

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली स्थित फोर्टिस एस्कोर्ट्स हर्ट इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक डॉ. अशोक सेठ ने कहा है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट आते रहेंगे। हमें घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन हमें सतर्क और सक्रिय रहना होगा।

उन्होंने कहा कि अगर हमें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं और कोरोना संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हैं तो हम खुद ही अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।

डॉ. अशोक सेठ ने आगे कहा, ”हालांकि यह अभी शुरुआत है तो अभी दक्षिण अफ्रीका और अन्य यूरोपीय देशों में संक्रमण के जो मामले मिल रहे हैं, उनमें ओमिक्रॉन संक्रमितों की हल्की तबियत खराब होती है। यहां कर्नाटक में दो मामले मिले हैं, जिनमें या तो हल्के लक्षण हैं या कोई लक्षण नहीं हैं।”

Source link

Related Articles

Back to top button