ताजातरीनप्रदेश

Omicron Fear Found Infected In Gurugram Who Fled From Delhi, Doctor Said – There Are Mild Symptoms Of Infection – ओमिक्रॉन का खौफ: दिल्ली से भागा संक्रमित गुरुग्राम में मिला, डॉक्टर बोले- संक्रमण के हैं हल्के लक्षण

सार

दिल्ली से भागा एक संक्रमित मरीज गुरुग्राम में मिला है। वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती था। पूछने पर उसने बताया कि वह ओमिक्रॉन को लेकर काफी पैनिक हो गया था और वह सरकारी अस्पताल में उपचार कराना नहीं चाहता था। 

ख़बर सुनें

विदेश से संक्रमित होकर वापस दिल्ली लौटा एक मरीज दो दिन से लापता था। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलने के बाद मरीज को वापस दिल्ली लाकर साकेत स्थित मैक्स स्मार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां मरीज कोविड वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में है। 

मरीज के सैंपल की अब तक जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमण के हल्के लक्षण होने की वजह से मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है। जब डॉक्टरों ने रोगी से भागने के पीछे कारण पूछा तो उसने बताया कि वह ओमिक्रॉन को लेकर काफी पैनिक हो गया था और वह सरकारी अस्पताल में उपचार कराना नहीं चाहता था। 

जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को एक 30 वर्षीय युवक यूके से वापस दिल्ली लौटा था। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई जिसके बाद उसे संक्रमण के बारे में बताया गया। साथ ही उसे हा गया कि रिपोर्ट निगेटिव आने तक उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा। 

यह सुनते ही युवक ने कहा कि वह किसी सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज नहीं कराना चाहता। उसे प्राइवेट अस्पताल में ही इलाज कराना है। इसके बाद हवाई अड्डे से एक एंबुलेंस मरीज को लेकर साकेत स्थित मैक्स स्मार्ट अस्पताल पहुंची। 
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात एंबुलेंस मरीज को लेकर वहां आई थी लेकिन मरीज नीचे नहीं उतरा। उसके पिता भी साथ में थे और उन्होंने ही अस्पताल का फॉर्म भरा था। इसके बाद वे बेटे को भेजने की बात कहते हुए बाहर चले गए और काफी देर तक जब नहीं आए तो अस्पताल प्रबंधन ने रात में ही दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन को मिसिंग शिकायत दर्ज कराई। 

जिला प्रशासन का कहना है कि मरीज के मिसिंग की सूचना मिलने के बाद तत्काल पांच लोगों की एक टीम बनाई गई और आसपास सभी अस्पतालों में जांच की गई। बाद में मेदांता अस्पताल ने मरीज के वहां होने की पुष्टि की और फिर टीम वहां से मरीज को वापस लेकर आई है और उसे मैक्स स्मार्ट अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि मरीज दिल्ली पुलिस का जवान है लेकिन दिल्ली पुलिस की ओर से जब इस बारे में पता किया गया तो अधिकारियों ने जानकारी न होने का हवाला दिया। 

फोन उठाना भी कर दिया था बंद
मैक्स अस्पताल के अनुसार मरीज के मिसिंग होने के बाद जब फॉर्म में दिए मोबाइल नंबर लगाना शुरू किया तो लगातार घंटी जाने के बाद भी मरीज या उसके पिता ने फोन उठाना तक बंद कर दिया था। काफी प्रयासों के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो अस्पताल ने इसकी रिपोर्ट प्रशासन को दी। मरीज की अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर रिपोर्ट नहीं आई है। अभी वह संक्रमित है लेकिन ओमिक्रॉन को लेकर अभी उसे संदिग्ध माना जा रहा है। 

ओमिक्रॉन के लिए दो बड़े केंद्र
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विदेशों से दिल्ली आने वालों के लिए दो बड़े केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से एक सरकारी लोकनायक अस्पताल है और दूसरा प्राइवेट मैक्स स्मार्ट अस्पताल है। उस दिन यह मरीज प्राइवेट का बोलकर मैक्स स्मार्ट अस्पताल ही पहुंचा था लेकिन वहां भर्ती नहीं हुआ था। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है और उसके संपर्क में आए रिश्तेदारों को भी होम क्वारंटीन किया गया है। अभी रिश्तेदारों में से किसी के भी संक्रमित मिलने की जानकारी नहीं है। वहीं जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस रिपोर्ट के बाद ही यह पता चल पाएगा कि मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित है या नहीं।

विस्तार

विदेश से संक्रमित होकर वापस दिल्ली लौटा एक मरीज दो दिन से लापता था। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलने के बाद मरीज को वापस दिल्ली लाकर साकेत स्थित मैक्स स्मार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां मरीज कोविड वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में है। 

मरीज के सैंपल की अब तक जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमण के हल्के लक्षण होने की वजह से मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है। जब डॉक्टरों ने रोगी से भागने के पीछे कारण पूछा तो उसने बताया कि वह ओमिक्रॉन को लेकर काफी पैनिक हो गया था और वह सरकारी अस्पताल में उपचार कराना नहीं चाहता था। 

जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को एक 30 वर्षीय युवक यूके से वापस दिल्ली लौटा था। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई जिसके बाद उसे संक्रमण के बारे में बताया गया। साथ ही उसे हा गया कि रिपोर्ट निगेटिव आने तक उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा। 

यह सुनते ही युवक ने कहा कि वह किसी सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज नहीं कराना चाहता। उसे प्राइवेट अस्पताल में ही इलाज कराना है। इसके बाद हवाई अड्डे से एक एंबुलेंस मरीज को लेकर साकेत स्थित मैक्स स्मार्ट अस्पताल पहुंची। 

Source link

Related Articles

Back to top button