देशप्रदेश

One lakh 38 thousand rupees looted from drug chemist in Palwal | पलपल में दूसरी वारदात में महिला के खाते 1 लाख उड़ाए, पुलिस ने केस दर्ज किया

पलवलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar

प्रतिकात्मक फोटो

हरियाणा के पलवल में जवाहर नगर कैंप स्थित माठी मंदिर के निकट नकाबपोश लुटेरे हथियार के बल पर एक युवक से उसकी स्कूटी और 1 लाख 38 हजार रुपए को लूटकर फरार हो गए। दूसरी तरफ एक महिला के खाते से एक लाख रुपए धोखाधड़ी से निकाले गए हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

कैंप थाना प्रभारी कैलाशचंद ने बताया कि जवाहर नगर कैंप निवासी तरुण ने जवाहर नगर कैंप कच्चा बाजार में लाज फार्मा के नाम से दवाइयों की दुकान कर रखी है। दुकान पर वह और उसका भाई राजकुमार और धौलागढ़ मोड़ निवासी मनोज बैठते है। वे तीनों रात के करीब 9.40 बजे दुकान को बंद कर स्कूटी पर घर के लिए चल दिए।

इसी दौरान उन्हें एक बाइक पर तीन युवक मिले, जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था और हाईवे का रास्ता पूछा। जिस पर उसने इशारे से रास्ता बता दिया तो बाइक सवार चले गए। लेकिन वह जब स्कूटी से मनोज को धौलागढ़ मोड़ छोडने गया तो उन्हीं बाइक सवार तीनों युवकों ने अपनी बाइक उसकी स्कूटी के आगे लगा दी।

पिस्टल निकालकर उसकी छाती पर लगा दी तथा उसे वहीं छोड़कर उसकी स्कूटी और पैसों को लूटकर फरार हो गए। पीडित का कहना है कि स्कूटी के कागजात भी उसकी डिग्गी में पैसों के साथ ही रखे हुए थे।

महिला के खाते से एक लाख रुपए निकाले

पलवल पुलिस प्रवक्ता संजय कुमार ने बताया कि धतीर गाव निवासी करन सिंह ने गदपुरी थाना में दी शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी का खाता सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की धतीर शाखा में है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पत्नी के खाते में धोखाधड़ी से आधार कार्ड और अंगूठा के निशान से पैसे उड़ा लिये। 14 से 18 दिसंबर के बीच 20 हजार रुपए रोजाना कर एक लाख रुपए उड़ा लिए। पीडित को इसका पता तब चला जब वह बैंक से स्टेटमेंट लेने पहुंचा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button