देशप्रदेश

One patient died amidst improving condition of Corona, 36 new cases were found | कोरोना के सुधरते हालत के बीच एक मरीज की मौत, 36 नए केस मिले

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली में कोरोना से सुधरते हालत के बीच मंगलवार को एक और मरीज ने दम तोड़ दिया। अक्टूबर माह में अभी तक 3 मरीज कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी घटी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना के 36 नए मामले सामने आए। वहीं 11 मरीजों काे छुट्टी दी गई। जबकि एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।

इससे पहले 2 और 10 अक्टूबर को दिल्ली में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हुई थी। दिल्ली में अभी तक कोरोना से 1439441 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इनमें से 1414029 मरीज ठीक हो गए जबकि 25090 मरीज दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 322 हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 181 मरीज भर्ती हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button