देशप्रदेश

Minimum cut off in Sanskrit language is 52 percent, students have a chance due to lower cut off in the language | संस्कृत भाषा में न्यूनतम कट ऑफ 52 फीसदी, भाषा में कट ऑफ कम होने से छात्रों को मौका

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Minimum Cut Off In Sanskrit Language Is 52 Percent, Students Have A Chance Due To Lower Cut Off In The Language

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 तीसरी कट ऑफ तक हाई कट ऑफ बनी हुई है। वहीं डीयू में पढ़ने का सपना देख रहे छात्रों के पास भाषा विषय में एडमिशन लेकर पढ़ने का मौका अब भी है। सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए संस्कृत विषय में माता सुंदरी कॉलेज, में न्यूनतम कट ऑफ 52 फीसदी निर्धारित की गई है।

तीसरी कट ऑफ में भारती कॉलेज में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स संस्कृत 55 फ़ीसदी, गार्गी कॉलेज 66.5 फ़ीसदी, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज 45 फ़ीसदी, इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन 60 फ़ीसदी, कालिंदी कॉलेज 45 फ़ीसदी, कमला नेहरू कॉलेज 68 फ़ीसदी, लक्ष्मीबाई कॉलेज 50 फ़ीसदी, मैत्री कॉलेज 55 फ़ीसदी, माता सुंदरी कॉलेज 52 फ़ीसदी, मोतीलाल नेहरू कॉलेज 60 फीसदी, पीजीडीएवी कॉलेज 62 फीसदी, पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज 54 फीसदी निर्धारित की गई है।

इसके अलावा सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स बंगाली मिरांडा हाउस कॉलेज 70 फ़ीसदी, जाकिर हुसैन कॉलेज बीए ऑनर्स बंगाली 63 फीसदी और बीए ऑनर्स अरेबिक 77 फीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है। बता दें कि तीसरी कट ऑफ के तहत छात्र 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं कॉलेजों के पास एडमिशन मंजूर करने के लिए 22 अक्टूबर शाम 5 बजे तक समय रहेगा। इसके अलावा 23 अक्टूबर शाम 5 बजे तक छात्र एडमिशन फीस जमा कर दाखिला सुनिश्चित करा सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button