Corruption Free India Nrws : "गड्ढों से भरी सड़क बनी जानलेवा चुनौती, दनकौर से राजपुर-अमरपुर तक की दुर्दशा पर भड़के लोग, करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने सौंपा ज्ञापन, सड़क निर्माण की मांग हुई तेज"

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे ब्यूरो।
ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण क्षेत्र दनकौर से होकर गुजरने वाली राजपुर-अमरपुर मार्ग की जर्जर स्थिति अब लोगों की जान पर भारी पड़ने लगी है। कई सालों से टूटी पड़ी इस सड़क ने न केवल लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में मुश्किलें खड़ी कर दी हैं, बल्कि आए दिन हो रहे हादसे अब ग्रामीणों के लिए त्रासदी का रूप ले चुके हैं। इसी को लेकर बुधवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा और सड़क निर्माण की मांग को लेकर आवाज बुलंद की।
बिजलीघर से राजपुर-अमरपुर की सड़क — सालों से टूटी, गड्ढों में तब्दील
ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित बिजलीघर से राजपुर और अमरपुर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क इन दिनों इतनी खस्ता हालत में है कि वहां से गुजरना वाहन चालकों के लिए खतरे से खाली नहीं है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और आलोक नागर ने बताया कि यह सड़क करीब 7 से 8 वर्षों से टूटी हुई है।
हर जगह बड़े-बड़े गड्ढे, उड़ती धूल और जगह-जगह जलभराव के चलते लोग रोज जोखिम उठाकर इस रास्ते से गुजरते हैं। यह सड़क न केवल राजपुर और अमरपुर गांवों के लिए बल्कि ग्रेटर नोएडा शहर को जोड़ने का एक प्रमुख मार्ग है जिससे दर्जनों गांव और हजारों नागरिक प्रतिदिन गुजरते हैं।
गांवों की लाइफलाइन बनी जानलेवा रास्ता, स्कूल बस से लेकर एंबुलेंस तक होती हैं बाधित
प्रवीण भारतीय ने कहा कि यह सड़क ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जोड़ने की लाइफलाइन है। लेकिन सड़क की दशा ऐसी है कि एम्बुलेंस, स्कूल बस और दुपहिया वाहन तक रोजाना किसी न किसी खतरे से दो-चार होते हैं। विशेषकर बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है।
छात्र-छात्राओं, बुजुर्गों और मजदूर वर्ग को रोजाना की आवाजाही में न सिर्फ वक्त बर्बाद करना पड़ता है, बल्कि उनकी सुरक्षा भी दांव पर लगी होती है।
ओएसडी शैलेन्द्र सिंह को सौंपा गया ज्ञापन, 400 मीटर सड़क को प्राथमिकता पर बनवाने की मांग
ज्ञापन के माध्यम से करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने खासतौर पर बिजलीघर से लेकर राजपुर-अमरपुर की ओर जाने वाली लगभग 400 मीटर सड़क को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल बनवाने की मांग रखी। संगठन का कहना है कि यह हिस्सा सबसे अधिक खराब है और वहां दुर्घटनाओं की संभावना सर्वाधिक रहती है।
ओएसडी शैलेन्द्र सिंह ने ज्ञापन प्राप्त कर कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए शीघ्र समाधान के लिए कार्यवाही की जाएगी।
लोगों का कहना – सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो करेंगे बड़ा आंदोलन
ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो प्रदर्शन और धरना जैसे कदम उठाए जाएंगे। प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने कहा कि शासन और प्रशासन को अब जाग जाना चाहिए। यह केवल एक सड़क नहीं बल्कि हजारों लोगों की रोजमर्रा की उम्मीद और सुरक्षा का रास्ता है।
ज्ञापन सौंपने वालों में ये रहे प्रमुख लोग शामिल:
- मास्टर दिनेश नागर (प्रदेश महासचिव)
- बलराज हूंण
- कुलबीर भाटी
- गौरव भाटी
- नरेश भाटी
- गगन प्रकाश
- राहुल
- दुलीचंद नागर
- और अन्य कई स्थानीय निवासी
इन सभी ने मिलकर यह स्पष्ट किया कि अब ग्रामीणों की सहनशक्ति की परीक्षा नहीं ली जाएगी। यदि प्राधिकरण और संबंधित विभागों ने सड़क मरम्मत में देरी की, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
गांवों की समस्याओं को मिली मुखर आवाज: रफ्तार टुडे के माध्यम से उठाया गया मुद्दा
ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी ढांचे की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। लेकिन जब लोग संगठित होकर अपनी मांगों को लेकर सामने आते हैं, तो सिस्टम भी जागता है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन का यह कदम अब एक सकारात्मक पहल की उम्मीद जगा रहा है।
हमें चाहिए गड्ढा मुक्त सड़कें, वादे नहीं बहाने नहीं – ग्रामीणों की मांग दो टूक
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सरकार “गड्ढा मुक्त सड़क अभियान” का नारा देती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। दनकौर से राजपुर-अमरपुर तक का रास्ता इसकी जीती-जागती मिसाल है। लोगों को अब वादे नहीं, काम चाहिए।
#DankoaurRoad #RoadConstructionDemand #YamunaAuthority #RajpurAmarkpurMarg #CorruptionFreeIndia #MasterDineshNagar #PraveenBhartiya #NoidaRoads #GreaterNoidaIssues #PotholeProblem #SadbuddhiDoPrashasan #GraminVikas #NoToNeglect #VillageConnectivity #RoadSafetyFirst #PublicVoice #InfrastructureReform #RuralVoiceMatters #GaddhaMuktSarak #CitizenDemand #RaftarToday
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today WhatsApp Channel
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)