ताजातरीनप्रदेश

Pollution In Delhi-ncr Weather Conditions Improved Air Health In Delhi Ncr Air Quality May Deteriorate From December 14 – दिल्ली-एनसीआर को थोड़ी राहत: बहुत खराब से खिसक कर खराब श्रेणी में पहुंचा हवा का स्तर

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 07 Dec 2021 11:24 PM IST

सार

केंद्रीय प्रदूषण नियंणत्र बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में दिल्ली का एक्यूआई 67 अंकों की कमी के साथ 255 रहा। इससे एक दिन पहले यह 322 रिकॉर्ड किया गया था। 

pollution in delhi

pollution in delhi
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

मौसमी दशाओं ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार किया है। इस क्रम में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब से खिसक कर खराब श्रेणी में पहुंच गई है। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले चार दिनों तक वायु गुणवत्ता(एक्यूआई) में सुधार बना रहेगा। इसके बाद हवा बिगड़कर खराब श्रेणी के उच्चतम स्तर में पहुंच सकती है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंणत्र बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में दिल्ली का एक्यूआई 67 अंकों की कमी के साथ 255 रहा। इससे एक दिन पहले यह 322 रिकॉर्ड किया गया था। एनसीआर में सबसे साफ हवा ग्रेटर नोएडा की 174 आंकड़े के साथ दर्ज हुई है, जबकि एक दिन पहले यहां का एक्यूआई 300 रहा था। इसके अलावा फरीदाबाद का एक्यूआई भी  310 से खिसक कर 234 पर पहुंचा है। वहीं, नोएडा का एक्यूआई 317 से गिरकर 212 दर्ज किया गया है। 

सफर के मुताबिक, हवा की रफ्तार, मिक्सिंग हाइट  व वेंटिलेशन इंडेक्स में सुधार होने की वजह से हवा की गुणवत्ता सुधरी है। इस कड़ी में 11 दिसंबर तक हवा में सुधार जारी रहेगा। इसके बाद हवा की सेहत थोड़ी बहुत बिगड़ सकती है। वहीं, आने वाले दिनों में पारा गिरने से प्रदूषक पूरी तरह से नहीं फैलेंगे। इसका असर भी दिल्ली की गुणवत्ता पर पड़ेगा। 

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान(आईआईटीएम) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में हवा की रफ्तार 10 से 12 किमी प्रतिघंटा व मिक्सिंग हाइट 1300 मीटर रिकॉर्ड की गई है। 

Source link

Related Articles

Back to top button