ताजातरीनप्रदेश

Pollution In Delhi Will Be Dense Again After Light Relief – दिल्ली का हाल : मौसमी दशाओं में होगा बदलाव, हल्की राहत के बाद फिर घना होगा प्रदूषण

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Tue, 30 Nov 2021 05:31 AM IST

सार

तीन दिनों बाद गंभीर से बेहद खराब स्तर में पहुंची हवा, हवाओं की चाल से मिलेगी राहत, एक दिसंबर से दोबारा बढ़ सकता है प्रदूषण का स्तर।

ख़बर सुनें

हवाओं के बढ़ती चाल से सोमवार को दिल्ली के प्रदूषण में मामूली कमी आई है। लगातार तीन दिनों तक गंभीर स्तर तक प्रदूषित हवाएं बेहद खराब रहीं। वायु गुणवत्ता सूचकांक 389 दर्ज किया गया। प्रदूषण से हल्की राहत दूर तक नहीं मिली है। प्रदूषण पर नजर रखने वाली एजेसियों का मामना है कि मंगलवार को मौसमी बदलावों से एक बार फिर गंभीर स्तर तक प्रदूषित हवाओं में दिल्लीवालों को सांस लेनी पड़ सकती हैं। 

हालांकि, दो दिसंबर की संभावित मामूली बारिश से राहत मिलने की गुंजाइश भी है।भारतीय उष्णदेशीय मौसम विभाग संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, सोमवार को उत्तर पश्चिम दिशा से दिल्ली पहुंचने वाली हवाओं की चाल 12 किमी प्रति घंटा तक रही। आसमान में भी साफ था। इससे मिक्सिंग हाइट और वेंटिलेशन  इंडेक्स में भी मामूली सुधार देखा गया और प्रदूषक दूर तक फैल सके। 

नतीजा प्रदूषण के स्तर में कमी के तौर पर रहा। लगातार तीन दिनों से गंभीर स्तर में बनी दिल्ली की हवा सुधार के साथ बेहद खराब स्तर में पहुंच गई। 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 405 से 389 हो गया। इस दौरान पराली के धुएं का हिस्सा दो फीसदी ही रहा। इससे भी हालात नहीं बिगड़े।

आईआईटीएम का अनुमान है कि मंगलवार को हवा की चाल 12-16 किमी प्रति घंटा तक पहुंचने का अनुमान है। इस दौरान आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। इससे मिक्सिंग हाइट और वेटिंलेशन इंडेक्स बेहतर हो सकता है। जबकि बुधवार और बृहस्पतिवार को एक बार फिर मौसमी दशाएं पलटेंगी। इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है।

विस्तार

हवाओं के बढ़ती चाल से सोमवार को दिल्ली के प्रदूषण में मामूली कमी आई है। लगातार तीन दिनों तक गंभीर स्तर तक प्रदूषित हवाएं बेहद खराब रहीं। वायु गुणवत्ता सूचकांक 389 दर्ज किया गया। प्रदूषण से हल्की राहत दूर तक नहीं मिली है। प्रदूषण पर नजर रखने वाली एजेसियों का मामना है कि मंगलवार को मौसमी बदलावों से एक बार फिर गंभीर स्तर तक प्रदूषित हवाओं में दिल्लीवालों को सांस लेनी पड़ सकती हैं। 

हालांकि, दो दिसंबर की संभावित मामूली बारिश से राहत मिलने की गुंजाइश भी है।भारतीय उष्णदेशीय मौसम विभाग संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, सोमवार को उत्तर पश्चिम दिशा से दिल्ली पहुंचने वाली हवाओं की चाल 12 किमी प्रति घंटा तक रही। आसमान में भी साफ था। इससे मिक्सिंग हाइट और वेंटिलेशन  इंडेक्स में भी मामूली सुधार देखा गया और प्रदूषक दूर तक फैल सके। 

नतीजा प्रदूषण के स्तर में कमी के तौर पर रहा। लगातार तीन दिनों से गंभीर स्तर में बनी दिल्ली की हवा सुधार के साथ बेहद खराब स्तर में पहुंच गई। 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 405 से 389 हो गया। इस दौरान पराली के धुएं का हिस्सा दो फीसदी ही रहा। इससे भी हालात नहीं बिगड़े।

आईआईटीएम का अनुमान है कि मंगलवार को हवा की चाल 12-16 किमी प्रति घंटा तक पहुंचने का अनुमान है। इस दौरान आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। इससे मिक्सिंग हाइट और वेटिंलेशन इंडेक्स बेहतर हो सकता है। जबकि बुधवार और बृहस्पतिवार को एक बार फिर मौसमी दशाएं पलटेंगी। इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है।

Source link

Related Articles

Back to top button