देशप्रदेश

Rakesh Tikait said on Ghazipur border – remove the barricading, we have to go to Delhi | गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत बोले- बेरीकेडिंग हटाओ, हमें दिल्ली जाना है

गाजियाबाद15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राकेश टिकैत का कहना है कि दिल्ली जाने में हमारे लिए यही बेरीकेडिंग बाधा बनी हुई हैं। इसलिए इन्हें हटाया जाए। - Dainik Bhaskar

राकेश टिकैत का कहना है कि दिल्ली जाने में हमारे लिए यही बेरीकेडिंग बाधा बनी हुई हैं। इसलिए इन्हें हटाया जाए।

गाजीपुर बॉर्डर पर लगी दिल्ली पुलिस की बेरीकेडिंग पर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत व अन्य किसानों ने शुक्रवार को पेंट से ‘बेरीकेडिंग की जिम्मेदार मोदी सरकार’ लिख दिया। उन्होंने बेरीकेडिंग पर यह भी लिखा है ‘मोदी सरकार रास्ता खोलो’। दरअसल, एक दिन पहले यानि गुरुवार को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एनएच-24 की सर्विस लेन पर एक बड़े तंबू से पर्दा (तिरपाल) हटवाया था। यह तंबू 26 नवंबर 2020 से किसान आंदोलन का हिस्सा था, जिसमें पूर्व में मीडिया सेंटर और लंगर हुआ करता था। इस पर्दे के पीछे दिल्ली पुलिस की 16 लेयर बेरीकेड्स लगी हुई हैं। किसानों ने यह दिखाना चाहा है कि रास्ते उन्होंने नहीं, दिल्ली पुलिस ने रोके हुए हैं। शुक्रवार को किसानों ने हरे रंग के पेंट से इन बेरीकेड्स पर स्लोगन लिखकर मोदी सरकार से रास्ते खोलने की मांग की है। राकेश टिकैत का कहना है कि वह दिल्ली जाना चाहते हैं। पुलिस ने बेरीकेडिंग करके उनका रास्ता रोका हुआ है। पुलिस बेरीकेडिंग हटाए, ताकि वह संसद भवन जा सकें और अपनी बात मजबूती से रख सकें।

गाजीपुर बॉर्डर पर बेरीकेडिंग पर किसानों ने इस तरह के स्लोगन लिखे हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर बेरीकेडिंग पर किसानों ने इस तरह के स्लोगन लिखे हैं।

रास्ते बंद होने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई है चिंता
बता दें कि पिछले 11 महीने से दिल्ली के बॉर्डरों के रास्ते बंद होने पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को टिप्पणी करते हुए कहा था कि किसान आंदोलन कर सकते हैं, लेकिन रास्ता बाधित नहीं कर सकते। राकेश टिकैत ने तंबू से तिरपाल हटाकर सुप्रीम कोर्ट को यह बताना चाहा है कि रास्ता उन्होंने नहीं, पुलिस ने रोका है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button