आम मुद्दे

फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा की प्रबंधकार्यकारिणी की बैठक सेक्टरों में व्याप्त समस्याओं व प्राधिकरण द्वारा आर०डब्ल्यू०ए की अनदेखी को लेकर एन०आर०आईं सिटी में सम्पन्न हुई बैठक

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा की प्रबंधकार्यकारिणी की बैठक सेक्टरों में व्याप्त समस्याओं व प्राधिकरण द्वारा आर०डब्ल्यू०ए की अनदेखी को लेकर एन०आर०आईं सिटी में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता श्री रणजीत प्रधान जी व संचालन श्री शिवमणि रोशा जी के द्वारा किया गया ।
बैठक में फेडरेशन के संरक्षक श्री शेर सिंह जी व अमित प्रभात जी द्वारा स्ट्रीट लाइट व अधिकारियों द्वारा कार्य न करने का विषय उठाया
श्री आलोक नागर व मनीष भाटी द्वारा शहर में कोई बड़ी योजना न आने का विषय उठाया व प्राधिकरण पर आंदोलन करने की बात कही
श्री गजराज हूण व सुधीर चौधरी ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टरों में व्याप्त सड़क,लाइट, पानी के विषय उठाए ओर कहा कि बरसात में लोग खराब रास्तो की वजह से 500 मीटर दूर अपनी गाड़िया खड़े करते है।

विभिन्न आर०डब्ल्यू०ए के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे और सभी के विचारों को सुनने के उपरांत फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा की कमेटी ने निर्णय लिया है कि फेडरेशन दिनाँक 09/08/22 मंगलवार को ग्रेटर नोएडा की समस्त आर०डब्ल्यू०ऐज़ के अध्यक्ष व महासचिव को लेकर सांकेतिक विरोध कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक अधिकारी को ज्ञापन सौपेगी और ज्ञापन में प्राधिकरण के अधिकारियों को 15 दिन का समय देगी और अगर प्राधिकरण 15 दिन में व्यवस्थाएं नही सुधारता है तो फेडरेशन प्राधिकरण पर शहर के लोगो के साथ धरना प्रदर्शन करेगी इन 15 दिनों में फेडरेशन अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी ज्ञापन सौपकर शहर की व्यवस्था से अवगत कराएंगी व सभी सेक्टरों में आर०डब्ल्यू०ए के साथ मिलकर लोगो को आंदोलन में जोड़ेंगी।

इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष श्री देवेंद्र टाइगर महासचिव दीपक कुमार भाटी ,श्री जितेंद्र भाटी, श्री विशाल शर्मा,श्री बलराज हूण, श्री के०पी नागर, श्री आदित्य भाटी, श्री परितोष,डॉ विकास,श्री आजाद अधाना,श्री सुरेंद्र राणा,श्री कर्मवीर फौजी,श्री सुभाष भाटी, श्री हरेंद्र ,श्री सुधीर चौधरी ,श्री तिलकराम भाटी,श्री सतीश भाटी, श्री दिनेश एडवोकेट, श्री संतराम भाटी, श्री विनोद फौजी ,श्री ऋषिपाल भाटी ,श्री जय सिंह,श्री अरुण शर्मा, श्री कृष्ण नागरआदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button