आम मुद्दे

अर्धनग्न प्रदर्शन के बाद रेयान प्रबंधक कमेटी एवं अभिभावकों की बीच हुई बैठक

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे: रेयान इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा दाखिले एवं ट्यूशन फीस के नाम पर अभिभावकों के साथ की गई धोखाधड़ी,लूट एवं भ्रष्टाचार के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले हुए अर्धनग्न प्रदर्शन के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक की मध्यस्था में अभिभावकों एवं रेयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधक कमेटी के साथ बैठक हुई। जिस बैठक में स्कूल प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों से 2 दिन के लिखित जवाब मांगा है।

अभिभावक सुंदर प्रजापति ने बताया कि रेयान स्कूल के द्वारा अभिभावकों के साथ दाखिले एवं ट्यूशन फीस के नाम पर धोखाधड़ी लूट एवं भ्रष्टाचार किया है जिसके समाधान की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से हम लोग आंदोलनरत हैं।

लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। तब अभिभावकों ने करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में अर्धनग्न प्रदर्शन किया जिसके तत्पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक श्री धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में उनके दफ्तर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी एवं अभिभावकों के बीच में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।

अभिभावक सत्येंद्र कपासिया ने बताया कि रेयान स्कूल की प्रधानाचार्य के द्वारा स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल के द्वारा बच्चों के रिजल्ट नहीं दिखाए गए।

बच्चों के साथ स्कूल में ट्यूशन फीस के नाम पर भेदभाव किया जाता है। अभिभावकों को स्कूल के अंदर प्रवेश पर रोक लगा रखी है। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने प्रबंधक कमेटी को निर्देश दिए हैं कि इन सभी समस्याओं के समाधान लिखित रूप में 2 दिन के अंदर मांगे हैं।

Related Articles

Back to top button